Whatsapp चैट की चिंता? Telegram ने जारी किया यूनिक फीचर: जाने कैसे आसानी होगा हर डेटा ट्रांसफर

टेलीग्राम पर करें whatsapp की बातचीत ट्रांस्फर

Whatsapp की नई पॉलिसी के कारण कई यूजर्स अब टेलीग्राम का रुख कर चुके हैं। ऐसे में मौके का फायदा उठाते हुए टेलीग्राम ने एक नया फीचर ‘माइग्रेशन टूल’ पेश किया है। इसमें आप अपने व्हॉट्सएप की चैट को टेलीग्राम पर ट्रांसफर कर सकते हैं।

जी हाँ, आप यदि पूरी तरह व्हॉट्सएप, लाइक जैसी एप्स को छोड़ने का मन बना चुके हैं लेकिन कुछ जरूरी चैट्स के कारण वहाँ अटके हुए हैं तो ये फीचर आपके लिए मददगार साबित होगा। इसके जरिए आप उन चैट को टेलीग्राम पर ट्रांसफर करके whatsapp या अन्य एप्स को हमेशा के लिए अलविदा कह सकते हैं।

https://twitter.com/telegram/status/1354803936675340292?ref_src=twsrc%5Etfw

टेलीग्राम ने इस नए फीचर के बारे में अपने ब्लॉग में विस्तृत जानकारी दी है। मैसेजिंग एप ने यह भी बताया है ‘अधिक गोपनियता और स्वतंत्रता के साथ इस साल जनवरी में Telegram की यूजर्स की संख्या 100 मिलियन से अधिक हो गई है। 

कंपनी ने यह नई सुविधा आईओएस और Android दोनों यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाई है। हालाँकि, फिलहाल इसका प्रयोग कुछ लोगों तक सीमित होगा। 

https://twitter.com/telegram/status/1354816956524687360?ref_src=twsrc%5Etfw

ios की बात करें तो इसके लिए यूजर्स को अपनी व्हाट्सऐप काॅन्टेक्ट इंफो और ग्रुप इंफो में जाना होगा। उसके बाद वहाँ एक्सपोर्ट चैट पर क्लिक कर टेलीग्राम पर जाएँ। इसी तरह एंड्रायड यूजर के लिए व्हॉट्सऐप चैट में मोर और फिर एक्सपोर्ट चैट में जाकर टेलीग्राम पर क्लिक करना होगा। इस प्रक्रिया के बाद आपकी व्हाट्ऐप चैट उसी दिन टेलीग्राम पर ट्रांसफर हो जाएगी। 

अब रही बात एप में स्पेस की। यदि आप whatsapp की चैट ट्रांस्फर करने से पहले इस बात से तंग है कि वह एक्ट्रा स्पेस लेगा। तो बता दें कि टेलीग्राम के पास आपकी इस चिंता का भी निवारण है। दरअसल, जिस तरह मैसेजिंग एप में स्टोर डेटा आपके डिवाइस में जगह घेरता है। टेलीग्राम इस तरह का कोई स्पेस नहीं लेता।

टेलीग्राम ने अपने इस नए फीचर के साथ पुराने कई फीचर की क्वालिटी को भी सुधारा है। इसमें वॉयस चैट, ऑडियो प्लेयर, स्टिकर्स, एनिमेशन को सुधारा गया है। इसके साथ डिजिटल फुटप्रिंट कंट्रोल का अधिकार, फेक चैनल की शिकायत आदि करने की सुविधा भी ये प्लेटफॉर्म देता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया