चिन्मयानंद, अश्लील वीडियो और ₹5 करोड़ की फिरौती: पीड़िता के 2 भाई और 1 साथी गिरफ्तार

चिन्मयानंद यौन शोषण मामला: इलाहाबाद हाईकोर्ट में अग्रिम ज़मानत की कोशिश में लॉ स्टूडेंट

लॉ की छात्रा के साथ रेप के आरोपित पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता स्वामी चिन्मयानंद जेल की सलाखों के पीछे पहुँच चुके हैं। स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम (एसआइटी) ने उन्हें गिरफ्तार करके कोर्ट में पेश किया। जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसके अलावा, एसआईटी ने चिन्मयानंद के अश्लील वीडियो के बदले 5 करोड़ रुपए माँगने के आरोप में पीड़ित छात्रा के साथी संजय सिंह, उसके चचेरे भाई विक्रम और मौसेरे भाई सचिन सेंगर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा तीनों का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश किया गया, वहाँ से तीनों को जेल भेज दिया जाएगा।

वहीं, गिरफ्तार स्वामी चिन्मयानंद ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। मामले की जाँच कर रही स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का दावा है कि चिन्मयानंद ने पीड़ित लड़की को मसाज के लिए बुलाने की अपनी गलती स्वीकार की है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1174977364519833600?ref_src=twsrc%5Etfw

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन के प्रमुख नवीन अरोड़ा ने कहा कि स्वामी चिन्मयानंद ने अपने खिलाफ लगे लगभग सभी आरोपों को स्वीकार कर लिया है। उन्होंने कहा कि वह इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि वह अपने इन कृत्यों से शर्मिंदा हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री पर अपने ही कॉलेज की लॉ स्टूडेंट से रेप करने का आरोप है। पीड़िता की ओर से इस संबंध में लगातार कई विडियो जारी कर चिन्मयानंद पर आरोप लगाए गए थे। हालाँकि, चिन्मयानंद और उनके समर्थक लगातार कह रहे थे कि वह निर्दोष हैं और उन्हें ब्लैकमेल करने के लिए ऐसा किया जा रहा है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया