आगरा के इंजीनियरिंग कॉलेज ने Pak की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों को किया सस्पेंड, पुलिस ने दर्ज की FIR

कश्मीरी छात्रों के खिलाफ विरोध करते भाजयुमो कार्यकर्ता (साभार: इंडिया टुडे)

आगरा के राजा बलवंत सिंह इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी कॉलेज (RBS) ने तीन कश्मीरी छात्रों पर कार्रवाई की है। निलंबित किए गए छात्रों के नाम हैं- अरशद यूसुफ, इनायत अल्ताफ और शौकत अहमद। T20 विश्वकप में रविवार (24 अक्टूबर 2021) को भारत पर पाकिस्तान की जीत के बाद जश्न मनाने को लेकर इन पर कार्रवाई की गई है। आरोप है कि इन्होंने पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी भी की थी। पुलिस ने इन छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

रिपोर्ट के मुताबिक, आगरा के बिचपुरी क्षेत्र में यह घटना हुई। यहाँ RBS कॉलेज के कुछ स्टूडेंट ने भारत की हार के बाद पाकिस्तान के समर्थन में व्हाट्सएप पर स्टेटस अपडेट किया था। इस पर कुछ स्टूडेंट ने आपत्ति जाहिर की। बावजूद इसके उन्होंने इसे नहीं हटाया। इसके बाद इसका स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इस मामले में भारतीय जनता युवा मोर्चा के नेताओं विरोध-प्रदर्शन किया। इसके बाद पुलिस भी कॉलेज कैम्पस पहुँची।

भाजयुमो के प्रांतीय नेता गौरव सिंह राजावत और महानगर अध्यक्ष शैलू पंडित की तहरीर पर केस दर्ज किया गया है। आगरा (सिटी) के एसपी विकास कुमार ने बताया है, “छात्रों पर पाकिस्तान की प्रशंसा करने वाली चैट साझा करने का आरोप लगाया गया है। जगदीशपुरा थाने में लिखित शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।”

RBS कॉलेज के डीन दुष्यंत सिंह ने बताया कि सिविल इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र अरशद यूसुफ और चौथे वर्ष के छात्र इनायत अल्ताफ शेख और शौकत अहमद गनाई को निलंबित कर दिया गया है। छात्रावास समिति ने भी तीनों छात्रों को निलंबित करने का फैसला किया है। जाँच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

श्रीनगर में भी हुई थी FIR

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के डाउनटाउन में भी पाकिस्तान की जीत पर मेडिकल कॉलेज के छात्रों ने नारेबाजी करते हुए 24-25 अक्टूबर की रात में पाकिस्तान के समर्थन में जश्न मनाए थे। इस मामले में पुलिस ने सभी आरोपितों के खिलाफ UAPA की धारा 13 और आईपीसी की धारा 105ए और 505 के तहत मामला दर्ज किया था।

उदयपुर में महिला टीचर निष्कासित

पाकिस्तान की जीत से गदगद राजस्थान के उदयपुर के नीरजा मोदी स्कूल की शिक्षका नफीसा अटारी ने जश्न मनाते हुए व्हाट्सएप स्टेटस लगाया था। इसमें लिखा, “जीत गए हम, जीत गए।” सोशल मीडिया पर इसके वायरल होने के बाद स्कूल मैनेजमेंट ने नफीसा को भी नौकरी से निकाल दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया