शहनाई की जगह मातम क्यों? छोटी बेटी से अनीश खान और उसके साथियों ने किया रेप, पिता पेड़ से लटके मिले

बेटी की डोली विदा करने से पहले पिता पेड़ से लटके मिले (प्रतीकात्मक तस्वीर)

राजस्थान के अलवर जिले के रामगढ़ कस्बे के बालोत नगर में 29 जून को एक घर में शादी की शहनाई गूँजनी थी। लेकिन परिस्थितियाँ ऐसी बनीं कि आज की तारीख में उस घर में मातम पसरा है।

जिस पिता को आज अपनी बेटी ब्याह कर विदा करनी थी, वह 5 दिन पहले एक पेड़ की डाल पर फंदे से लटके मिले थे।

पुलिस इसे आत्महत्या का मामला बता रही। लेकिन पीड़ित परिवार के सदस्यों ने इसे हत्या बताया और इसके पीछे सुमराद्दीन, महमूद, अंजुम, तौफीक और अन्य लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है।

मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि मंगलवार (जून 23, 2020) देर रात आरोपित लड़की के पिता को घर से बाहर बुलाकर ले गए थे और उनकी हत्या कर पेड़ से लटका दिया। उनका शव घर से महज 500 मीटर दूर पेड़ से लटका हुआ मिला था।

https://twitter.com/Nitin_Rivaldo/status/1276108101796560896?ref_src=twsrc%5Etfw

क्या है मामला?

राजस्थान के अलवर के रामगढ़ निवासी इस पिता की गलती बस इतनी थी कि वह अपनी छोटी बेटी के रेप के आरोप में मुस्लिम समुदाय के युवकों के ख़िलाफ़ अदालत में केस लड़ रहा था। सुनवाई से ठीक पहले उनका शव घर से थोड़ी दूर पर लगे एक पेड़ से लटका मिला। घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया

मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि छोटी बेटी से बलात्कार के आरोपित लगातार पीड़ित के पिता पर अपनी राजनीतिक पहुँच और पुलिस संरक्षण के चलते दबाव बनाने की कोशिश कर रहे थे। ये दबाव इतना ज्यादा था कि पिता से बर्दाश्त नहीं हुआ और उन्होंने फाँसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या कर ली।

पिता के इस कदम से पहले रेप पीड़िता ने भी परिजनों की परेशानी देखते हुए 18 जून को कुएँ में कूदकर आत्महत्या की कोशिश की थी। लेकिन ग्रामीणों की नजर पड़ने के कारण उसे समय रहते बचा लिया गया।

इसके बाद, आरोपित पक्ष के लोगों ने पिता पर बड़ी बेटी की शादी में रुकावट की धमकियाँ देकर दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसके कारण लड़की के पिता तनाव में रहने लगे।

पिता बड़ी मशक्कत करके शादी समारोह को बिना किसी अड़चन के संपन्न करवाना चाहते थे। मगर, उन्हें इसके आसार नहीं नजर आ रहे थे। नतीजतन उन्होंने शादी से ठीक पाँच दिन पहले यह बड़ा कदम उठाया या ये कहें कि उनसे ऐसा करवाया गया।

बता दें इस मामले के संबंध में रेप पीड़िता ने रामगढ़ थाने में अनीश, तौफिक और अंजुम के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। लेकिन पुलिस ने आरोपितों पर मामला दर्ज करने से मना कर दिया और इस मामले में सिर्फ 3 युवकों को शांतिभंग के आरोप में पकड़ लिया।

बाद में पीड़ित परिवार के अनुसार थानाप्रभारी की शिकायत पुलिस अधीक्षक तक पहुँचने के कारण पुलिस ने एक आरोपी अनीश को पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार किया।

पॉक्सो एक्ट में एक की गिरफ्तारी के बाद अन्य नामजद तौफीक और अंजुम को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है। रेप पीड़िता के पिता की मौत के बाद अब परिजनों ने आधा दर्जन से अधिक लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया