जूतों और कपड़ों पर तिरंगा, Amazon पर धड़ल्ले से बिक रहे: CEO जेफ बेजोस पर FIR, MP के गृह मंत्री ने कहा – बर्दाश्त नहीं करेंगे

अमेजन पर तिरंगा छपे जूते और कपड़े बेचने पर आक्रोशित नरोत्तम मिश्रा (फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने तिरंगे पर छपे जूते और कपड़े बेचने को लेकर ऑनलाइन शॉ‍पिंग प्‍लेटफॉर्म अमेजन (Amazon) पर एफआईआर FIR दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

गृहमंत्री ने मंगलवार (25 जनवरी 2022) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “ऑनलाइन प्लेटफॉर्म अमेजन पर अपने उत्पाद की बिक्री के लिए राष्ट्रध्वज के इस्तेमाल का मामला मेरे संज्ञान में आया है। यह बहुत ही पीड़ादायक है कि जूते की बिक्री के लिए तिरंगे का इस्तेमाल किया गया है। राष्ट्रीयता, राष्ट्र की भावना और राष्ट्र के अपमान का कोई भी कार्य बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मैंने DGP को ध्वज संहिता के उल्लंघन पर अमेजन कंपनी के मालिक जेफ बेजोस और संस्था पर मध्य प्रदेश में FIR दर्ज करने का आदेश दिया है।”

हालाँकि, यह कोई पहली बार नहीं है, जब अमेजन ने इस तरह की हरकत की हो। वर्ष 2019 में भी अमेजन पर हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाली टॉयलेट सीट कवर और डोरमैट्स (दरवाजे पर बिछाए जाने वाले मैट) बेचने का आरोप लगा था। ई-कॉमर्स वेबसाइट लोगों के विरोध के बाद भी हिंदू देवी-देवताओं के चित्र वाले टॉयलेट कवर और पायदान बेचना बंद नहीं किया था।

बता दें कि इससे पहले वर्ष 2017 में अमेजन की कनाडा वाली वेबसाइट पर भारतीय तिरंगे के चित्र वाले डोरमैट बेचने का आरोप लगा था। तब भारत सरकार ने अमेरिकी और कैनेडियन एंबेसी के सामने ये मुद्दा उठाया था। नवंबर 2020 में ऑनलाइन गांजा बेचे जाने को लेकर अमेजन के डायरेक्टर्स के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया