इंजीनियरिंग छात्र आसिफ पर गोमांस की दावत के ऐलान का आरोप, यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार: लिखा था – ‘जिस भो%# में दम है रोक लो’

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में गोमांस की दावत का ऐलान करने वाला आसिफ गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में पुलिस ने आसिफ नाम के इंजीनियरिंग छात्र को कथित तौर पर गोमांस की दावत देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई करणी सेना द्वारा मंगलवार (13 सितम्बर, 2022) को दर्ज करवाई गई FIR के बाद की। आसिफ मूल रूप से हापुड़ जिले का रहने वाला है। वो अमरोहा के IMS इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ाई करता है।

मामला गजरौला थाना क्षेत्र का है। यहाँ के IMS इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़ने वाले आसिफ नाम के एक छात्र ने अपने व्हाट्सएप्प स्टेटस पर गंदी-गंदी गालियों के साथ लिखा था, “आज उसी मीट की पार्टी कर रहे हैं। जिस भो$% वाले में दम है रोक ले हमें।” जब उसके इस स्टेटस का एक हिन्दू छात्र ने विरोध किया, तब आसिफ ने उस से भी लम्बी बहस की और उसका मज़ाक उड़ाया। हालाँकि, छात्र खुद को हिन्दू बता कर FIR की बात पर अड़ा रहा।

इस मामले की पुलिस में शिकायत शिवम राजपूत ने दर्ज करवाई है। उन्होंने अपनी शिकायत में में लिखा है कि शराफत के बेटे आसिफ ने न सिर्फ गौ माता पर अभद्र टिप्पणी की है बल्कि गोमांस की पार्टी करने के लिए सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की है। शिकायतकर्ता ने अपने पास सभी स्क्रीनशॉट होने की जानकारी देते हुए गाय को हिन्दू समाज की माँ समान बताया। शिकायतकर्ता ने कहा कि आसिफ की टिप्पणी से उसकी आस्था को चोट पहुँची है। आसिफ पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की माँग करते हुए शिवम ने अपनी शिकायत में पुलिस को ये भी बताया है कि आरोपित की हरकत से हिन्दू-मुस्लिम दंगा भी हो सकता है।

पुलिस ने शिवम की शिकायत पर आसिफ के खिलाफ IPC की धारा 153-A के तहत कार्रवाई की। आसिफ को गिरफ्तार कर लिया गया है। ऑपइंडिया से बात करते हुए शिकायतकर्ता शिवम ने बताया कि मामला IMS कॉलेज गजरौला का है और आसिफ वहीं पढ़ता है। शिवम ने यह भी बताया कि उनकी शिकायत के बाद आसिफ पकड़ा जा चुका है। SHO गजरौला ने भी ऑपइंडिया से बात करते हुए आसिफ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया