‘हिन्दू राष्ट्र माँगने वालों पर करो केस’: मौलाना तौकीर रजा ने उगला जहर, कहा- ‘हम इस्लामी देश माँगें तो’

मौलाना तौकीर रज़ा ने हिन्दूराष्ट्र की माँग करने वालों पर कार्रवाई माँगी

अपने विवादित बयानों की लम्बी फेहरिस्त बना रहे मौलाना तौकीर रज़ा ने एक बार फिर से आपत्तिजनक बयानबाजी की है। उन्होंने कहा है कि यदि उनके नौजवान भी मुस्लिम राष्ट्र की माँग करने लगे तो क्या होगा। इस दौरान तौकीर ने हिन्दू राष्ट्र की माँग को गैरकानूनी बताया और इसकी बात करने वालों पर FIR दर्ज करने की भी माँग की। अपने बयान में तौकीर ने VHP और बजरंग दल को आतंकी संगठन करार दिया। यह बयान शनिवार (11 मार्च 2023) को दिया गया है।

मौलाना तौकीर रज़ा इत्तेहाद मिल्लत काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तौकीर रज़ा ने कहा कि अगर हिन्दू राष्ट्र की माँग जायज है तो खालिस्तान की भी माँग सही है। उन्होंने आगे कहा कि अगर मुस्लिम नौजवान भी इस्लामी मुल्क की माँग करने लगे तो क्या होगा। बकौल तौकीर अब वो देश का एक और बँटवारा नहीं चाहते हैं। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल को आतंकी संगठन बताते हुए तौकीर ने सरकार से हिन्दू राष्ट्र की माँग करने वाले लोगों पर केस दर्ज करने की भी माँग की।

अपनी बयानबाजी में तौकीर ने मोदी सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने भाजपा की वर्तमान सरकार में मुस्लिमों की हत्याओं का आरोप लगाया। तौकीर के मुताबिक मोदी सरकार का चरित्र दोहरा है जिसे सहा नहीं जाएगा। तौकीर ने आरोप लगाया कि हिन्दू सगंठनों ने 10 लाख मुस्लिम लड़कियों को जबरन डरा-धमका कर अपहरण कर लिया है और उनका धर्म परिवर्तन करवा दिया। प्रधानमंत्री मोदी को धृतराष्ट्र बताते हुए तौकीर ने कहा कि मुस्लिम लड़कियों को डरा कर उनकी शादी हिन्दुओं से करवाने के अभियान को हिन्दू संगठनों ने घर वापसी का नाम दिया है।

अपनी बयानबाजी जारी रखते हुए तौकीर ने आगे कहा, “मुसलमान न उस वक्त बम मार रहा था न आज बम मार रहा है। जो बम मार रहे थे वो हिन्दू समाज को बहकाने का काम कर रहे थे कि मुसलमान बम मारता है। असल में ये वही लोग हैं जो आज तख़्त ए हुकूमत (सरकार) में बैठे हुए हैं।” देश में दंगे अब न होने की वजह बताते हुए तौकीर ने कहा कि अब दंगा करवाने वाले सत्ता पर काबिज़ हैं।

तौकीर ने आगे कहा कि मोदी सरकार उन्ही को शाबाशी देती है जो इस्लाम के दुश्मन होते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कोई उम्मीद न होने की बात करते हुए तौकीर रज़ा ने राष्ट्रपति से अपनी आवाज सुनने की माँग की। मौलाना तौकीर ने कहा कि राष्ट्रपति महिला हैं और वो शायद उनकी बात सुनें। यह बयान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में दिया गया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया