‘अल्लाह की चीज थी, अल्लाह ने वापस ले ली’: असद के एनकाउंटर पर बोला ‘चाचा’ अशरफ, नाना ने मजबूरी में किया कफन का इंतजाम

असद अहमद के एनकाउंटर पर बोला अशरफ अहमद (तस्वीर साभार: )

अतीक अहमद के बेटे असद के एनकाउंटर के बाद उमेश पाल हत्याकांड में नामजद अशरफ का बयान सामने आया है। उसने असद को अल्लाह की चीज बताया है। साथ ही आगे कहा कि अल्लाह ने अपनी चीज वापस ले ली है। वहीँ असद की लाश लेने उनके नाना झाँसी पहुँचे हैं। अतीक अहमद के घर और आस-पास की सुरक्षा को भी कड़ा कर दिया गया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक असद के बारे में अशरफ का यह यह बयान 14 अप्रैल 2023 (शुक्रवार) का है। तब प्रयागराज में उत्तर प्रदेश पुलिस अतीक और उसके भाई अशरफ को पूछताछ के लिए ले जा रही थी तब एक पत्रकार ने असद के बारे में सवाल किया। इस दौरान अतीक अहमद खामोश रहा और चुपचाप पुलिस वालों के साथ चलता रहा। हालाँकि अशरफ ने इसका जवाब दिया और कहा, “अल्लाह की चीज थी। अल्लाह ने ले ली।” इस जवाब का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वहीं असद के अंतिम संस्कार के लिए शव लेने उनके नाना हामिद अली झाँसी पहुँच गए हैं। हामिद के साथ उनके वकील भी हैं। हामिद का कहना है कि उन्होंने असद को नहलाने और कफ़न आदि का इंतजाम कर रखा है। खुद के द्वारा किए जा रहे अंतिम संस्कार को हामिद ने असद की माँ की गैर मौजूदगी में मजबूरी बताया है।

इस बीच असद की लाश प्रयागराज लाने से पहले उनके घर की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अतीक के घर के आगे भारी फ़ोर्स तैनात कर दिया गया है। जिस रास्ते से शव आना है उन सड़कों पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

गौरतलब है कि उमेश पाल हत्याकांड में सीधे तौर पर शामिल बताए जा रहे असद अहमद को लम्बी फरारी के बाद UP पुलिस की STF विंग ने 13 अप्रैल (गुरुवार) को ढेर कर दिया था। असद के साथ गुलाम भी मारा गया था जिसके घर वालों ने उसका शव लेने से मना कर दिया है। गुलाम भी उमेश पाल और 2 पुलिसकर्मियों की हत्या के CCTV फुटेज में गोलियाँ बरसाता दिखाई दिया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया