असम के करीमगंज जिले से रविवार (28 अगस्त 2022) की सुबह पुलिस ने 18 साल की लड़की के अपहरण और सामूहिक बलात्कार के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपितों की पहचान सुलेमान अली, नसीरुद्दीन और रहीमुद्दीन के रूप में हुई है। एक आरोपित अब भी फरार बताया जा रहा है। आरोपितों की उम्र 19-23 वर्ष के बीच है। ये भी दलग्राम गाँव के रहने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि एक आरोपित ने पीड़िता को सुनसान जगह पर बुलाया। लड़की उस लड़के से अच्छी तरह से परिचित थी इसलिए उसने अपने घर में इस बारे में बताना उचित नहीं समझा और लड़के से मिलने पहुँच गई। वहीं से चार लोगों ने उसे अगवा कर लिया। लड़की को भारत-बांग्लादेश सीमा के पास स्थित एक जंगल में ले जाया गया। आरोपितों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता नीलम बाजार की रहने वाली बताई जा रही है।
Nilambazar police of #Karimganj district lodged a massive manhunt whole night. During 4 A.M. on Sunday, the minor Hindu girl was recovered from a car at Dolgram village near Bangladesh border. Police arrested 4. OC of Nilambazar PS did outstanding work, girl’s family said.
— Hindu Voice (@HinduVoice_in) August 29, 2022
जब काफी देर होने के बाद भी लड़की घर नहीं लौटी तो माता-पिता ने नीलम बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद प्रभारी अधिकारी दीपज्योति मालाकार द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया। पीड़िता को जंगल से बरामद किया गया और उसकी शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया।
अपहरण और बलात्कार के इस मामले में पुलिस ने 4 में से 3 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। इसमें सुलेमान अली, नसीरुद्दीन और रहीमुद्दीन पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 366 (एक महिला को शादी के लिए मजबूर करने के लिए अपहरण) और 376 D (सामूहिक बलात्कार) के तहत मामला दर्ज किया गया है। करीमगंज एसपी पद्मनाभ बरुआ ने बताया, “मुख्य आरोपित सहित तीन को गिरफ्तार किया गया है। एक आरोपित अभी भी फरार है।”
उन्होंने कहा, “मामले की जाँच जारी है। पीड़ित और आरोपितों के मेडिकल टेस्ट करवाया गया है।” वहीं आरोपितों के परिवार का दावा है कि पीड़िता एक आरोपी के साथ रिलेशन में थी और सब कुछ लड़की की सहमति से हुआ है।