मैं विदेश में भारतीयों के हितों की चौकीदारी कर रही हूंँ, इसलिए चौकीदार हूँ: सुषमा स्वराज

सुषमा स्वराज ने ट्विटर पर बताया कि जर्मनी में एक अप्रवासी ने भारतीय दंपति पर चाकू से हमला किया

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शनिवार (मार्च 30, 2019) को बताया कि जर्मनी में म्यूनिख के निकट एक अप्रवासी ने भारतीय दंपति पर चाकू से हमला किया। इस घटना में  पुरुष की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी घायल हैं। सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके कहा, “भारतीय दंपति प्रशांत और स्मिता बसारूर पर म्यूनिख के निकट एक अप्रवासी व्यक्ति ने चाकू से हमला किया। दुर्भाग्यवश प्रशांत की मौत हो गई। स्मिता की हालत स्थिर है। हम प्रशांत के भाई की जर्मनी यात्रा का प्रबंध कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी संवादनाएँ।”

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/1111859107554693120?ref_src=twsrc%5Etfw

जर्मनी के म्यूनिख में शुक्रवार (मार्च 29, 2019) सुबह करीब 7 बजे भारतीय दंपति के साथ उनके ही अपार्टमेंट पर रहने वाले एक व्यक्ति से बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि व्यक्ति ने दंपति पर चाकुओं से हमला कर दिया। हमले के दौरान प्रशांत के सिर पर चाकुओं से कई वार किए गए। दंपति की चीख-पुकार सुनकर उसी परिसर में रहने वाले पड़ोसियों ने पुलिस को बुलाया। पुलिस ने आरोपित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। इस दंपति को पिछले साल ही जर्मनी की नागरिकता मिली थी।

सुषमा स्वराज द्वारा मामले को MEA के अंतर्गत सम्भाले जाने की सूचना ट्विटर पर देने के दौरान सुषमा स्वराज से एक ट्विटर यूजर ने पूछा कि भाजपा की ‘सबसे संवेदनशील नेता’ ने अपने नाम के आगे ‘चौकीदार’ क्यों जोड़ा है? इस पर सुषमा स्वराज ने जवाब देते हुए कहा, “क्योंकि मैं विदेश में भारत और भारतीय नागरिकों के हितों की चौकीदारी कर रही हूंँ।”

https://twitter.com/SushmaSwaraj/status/1111862550579142657?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया