मोमोज चैलेंज के कारण चली गई युवक की जान, दोस्तों के उकसाने पर खा गया था 150 मोमो: पिता का आरोप- जहर देकर की बेटे की हत्या

मोमोज खाने के चैलेंज में हुई युवक की मौत (फोटो साभार: Bing AI Image)

बिहार के गोपालगंज में मोमोज खाने को लेकर दोस्तों के बीच लगी शर्त एक व्यक्ति की मौत का कारण बन गई। दरअसल, दोस्तों के बीच अधिक से अधिक मोमोज खाने की शर्त लगी थी। इस शर्त के चलते युवक करीब 150 मोमोज खा गया। इसके चलते उसकी मौत हो गई। हालाँकि मृतक के पिता ने दोस्तों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना गुरुवार (13 जुलाई, 2023) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मृत युवक गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र के सिहोरवा गाँव का निवासी है। उसकी पहचान विपिन कुमार पासवान के रूप में हुई। वह मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता था। घटना के दिन यानि गुरुवार को भी वह अपनी दुकान पर काम कर रहा था। इसी दौरान उसके कुछ दोस्त दुकान आए। दोस्तों के बीच अधिक मोमोज खाने को लेकर शर्त लग गई। इसके बाद विपिन अपने दोस्तों के साथ मोमोज की दुकान पहुँच गया। जहाँ उसने करीब 150 मोमोज खा लिए।

इसके बाद वह वापस अपनी दुकान आ गया। जहाँ कुछ देर बाद वह बेहोश हो गया। विपिन को बेहोश देख उसे आनन-फानन में सदर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं मृतक विपिन के पिता विशुन ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि दो लड़के दुकान आकर उनके बेटे को ले गए थे। इसके बाद उन लोगों ने जहर देकर विपिन की हत्या कर दी।

इस घटना पर थावे थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार का कहना है कि दोस्तों के बीच मोमोज खाने को लेकर शर्त लगी थी। अधिक मोमोज खाने के चलते ही उसकी मौत हुई। हालाँकि पुलिस घटना की जाँच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी चीजें क्लियर होंगी। इस मामले में सदर हॉस्पिटल के डॉ. एसके रंजन ने कहा है कि मोमोज को ठीक से चबाकर नहीं खाना मौत का कारण बन सकता है। यदि मोमोज को ठीक से चबाए बिना सीधा निगल लिया जाएगा। तो वह गले में फँस सकता है। इससे जान जा सकती है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया