पार्टी की हार का JDU विधायक ने मनाया जश्न, हाथी पर चढ़ निर्दलीय को दी जीत की बधाई

अपनी ही पार्टी की हार का JDU विधायक ने हाथी पर चढ़ मनाया जश्न

चुनावी नतीजों के बाद हारने वाले पक्ष को निराश और जीतने वाले को जश्न मनाते आपने कई बार देखा होगा। लेकिन, बिहार के एक विधायक उप चुनावों में पार्टी की हार का जश्न मनाते नजर आए हैं। सीवान की दरौंदा विधानसभा सीट पर 21 अक्टूबर को हुए उपचुनाव में जदयू प्रत्याशी अजय सिंह को निर्दलीय विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने 27,279 वोट से हराकर जीत दर्ज की।

जदयू प्रत्याशी को हार का सामना करना पड़ा। बावजूद इसके बड़हरिया से जदयू विधायक श्याम बहादुर ने हाथी पर चढ़ कर जश्न मनाया। 24 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आने के बाद श्याम बहादुर ने नव निर्वाचित निर्दलीय विधायक कर्णजीत सिंह के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया। उन्होंने कर्णजीत सिंह को जीत की बधाई भी दी। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।

इस दौरान जदयू विधायक श्याम बहादुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि कर्णजीत सिंह जीते हैं, तो वो उनको बधाई देने आए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने तो यहाँ तक कह दिया कि कर्णजीत जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे और आगामी विधानसभा में वो जदयू की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान जदयू विधायक श्याम बहादुर के साथ ही भाजपा से सांसद रह चुके ओम प्रकाश यादव भी निर्दलीय उम्मीदवार की जीत का जश्न मनाते नज़र आए।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया