घर में धमाके के बाद घायल हुआ शख्स, बना रहा था देसी बम: केरल के कन्नूर में ही RSS कार्यकर्ता के घर के पास भी हुआ था धमाका

कन्नूर के एक घर में धमाका (फोटो साभार: एएनआई/इंडिया टूडे)

केरल के कन्नूर जिले के थालास्सेरी के पास एक घर में बम धमाका हुआ है। धमाके में एक व्यक्ति के घायल होने की खबर है। गुरुवार (12 जनवरी, 2023) को हुए धमाके की जानकारी पुलिस ने शुक्रवार (13 जनवरी, 2023) को दी। कन्नूर पुलिस ने घटनास्थल के पास और भी बम होने की आशंका जताई है। पुलिस का कहना है कि मामले की जाँच की जा रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरुवार को थालास्सेरी के लोटस टॉकीज के पास जितिन नादम्मल के घर पर धमाका हुआ। धमाके में जितिन घायल हो गया। जिसके बाद उसे पास के अस्पताल ले जाया गया। बाद में बेहतर इलाज के लिए उसे कन्नूर के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया। पुलिस कमिश्नर अजीत कुमार ने स्थानीय मीडिया से घर में एक से अधिक बम होने की संभावना जताई है।

शुरुआती जाँच में यह सामने आया है कि जितिन के घर के अंदर एक देसी बम फटा था। पुलिस कमिश्नर अजीत कुमार ने आशंका जताई है कि इसे जितिन ने अपने घर में ही बनाया हो सकता है। पुलिस के मुताबिक पहले भी वह देसी बम बनाकर अपने घर में रखता रहा है। हो सकता है लंबे समय से रखे होने और गर्मी की वजह से धमाका हुआ हो। अजीत कुमार ने कहा है कि जितिन हिरासत में है और ठीक होने के बाद उसकी गिरफ्तारी की जाएगी।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, धमाके की वजह से घर का एक कमरा पूरी तरह से तबाह हो गया है। धमाके के वक्त जितिन घर पर अकेला था। उसका पैर बुरी तरह जख्मी हुआ है। फिलहाल पुलिस ने पुलिस ने विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए हैं। डॉग स्क्वायड ने भी मौके का मुआयना किया है। इसके पहले भी कन्नूर के चावासेरी इलाके में इसी तरह की घटना सामने आई थी। सितंबर 2022 में आरएसएस कार्यकर्ता के घर से कुछ ही दूरी पर बम धमाका हुआ था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया