बिहार में अब BPSC के छात्रों पर बरसी पुलिस की लाठियाँ, तेजस्वी ने किया था 10 लाख नौकरियों का वादा: शिक्षक अभ्यर्थी को ADM ने कर दिया था लहूलुहान

बिहार में प्रदर्शन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज (फोटो साभार: आज तक)

बिहार में एक बार फिर अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज की खबर सामने आई है। पटना स्थित ‘बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC)’ कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर बुधवार (31 अगस्त, 2022) को पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे कई छात्र घायल हो गए। पुलिस ने अभ्यर्थियों के नेता दिलीप कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया है।

पत्रकार शुभांकर मिश्रा ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, “लाखों नौकरी का ऐलान करने वाली सरकार की पुलिस ने अब पटना में BPSC छात्रों पर लाठीचार्ज किया है। छात्र परीक्षा का पैटर्न बदलने का विरोध कर रहे थे। उधर पटना के लाठीचार्ज ADM, जिन्होंने 22 August को ‘तिरंगा’ पकड़े छात्र की बेरहमी से पिटाई की थी, उन पर भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।”

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं BPSC परीक्षा के पैटर्न में बदलाव को लेकर छात्र लगातार विरोध कर रहे हैं। पटना में जुटे बीपीएससी अभ्यर्थियों ने एक दिन में ही परीक्षा आयोजित करने की माँग की है। उनका कहना है कि इसी के आधार पर मेरिट लिस्ट भी तैयार की जाए। उनका कहना है कि दो दिन परीक्षा आयोजित की जाएगी तो दोनों दिन परीक्षा के सवाल का लेवल अलग-अलग होगा। इसलिए, दो दिन की जगह परीक्षा एक ही दिन में ली जाए। इन दोनों माँगों को लेकर बुधवार को सैकड़ों अभ्यर्थी पटना की सड़कों पर उतरे। इसके बाद पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज किया।

बता दें कि इसी तरह 22 अगस्त 2022 को पटना ADM ने लाठी बरसा कर एक शिक्षक अभ्यर्थी को लहूलुहान कर दिया था। ADM का गुस्सा सिर्फ शिक्षक अभ्यर्थियों पर ही नहीं बरसा, बल्कि उन्होंने एक मीडियाकर्मी की भी धुनाई कर दी थी। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हुआ था। वीडियो में पटना ADM को खुलेआम उस शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठियाँ बरसाते हुए देखा गया, जो हाथ में तिरंगा लिए हुए था। वो जमीन पर गिर गया था, इसके बाद भी ADM लगातार उसकी पिटाई करते रहे। अधिकारी ने इस दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर लाठी बरसाने से भी परहेज नहीं किया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया