Friday, May 3, 2024
Homeदेश-समाजपटना ADM ने लाठी बरसा कर शिक्षक अभ्यर्थी को किया लहूलुहान, तिरंगे को भी...

पटना ADM ने लाठी बरसा कर शिक्षक अभ्यर्थी को किया लहूलुहान, तिरंगे को भी नहीं बख्शा: मीडियाकर्मी को भी मारा, वीडियो वायरल

ADM वहाँ पर मौके को सँभालने के लिए पहुँचे हुए थे, लेकिन इस दौरान वो खुद हिंसक हो बैठे और शिक्षक अभ्यर्थी को पीट-पीट कर लहूलुहान कर डालाADM ने इस

बिहार की राजधानी पटना में अक्सर नीतीश कुमार की सरकार के पुलिस-प्रशासन द्वारा शिक्षकों से लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं तक की पिटाई होती रहती है। अब CTET और BTET पास अभ्यर्थी सड़क पर हैं, जिन्हें 3 साल से मिल रहे आश्वासनों के पूरा न होने के बाद प्रदर्शन के लिए उतरना पड़ा। इस दौरान पुलिस ने फिर लाठीचार्ज किया। इतना ही नहीं, खुद पटना के ADM केके सिंह बर्बर तरीके से एक शिक्षक अभ्यर्थी को पीटते हुए नजर आए।

पटना ADM को खुलेआम उस शिक्षक अभ्यर्थी पर लाठियाँ बरसाते हुए देखा जा सकता है, जो हाथ में तिरंगा लिए हुए था। वो जमीन पर गिरा हुआ था, लेकिन ADM उसकी पिटाई करते रहे। अधिकारी ने इस दौरान भारत के राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे पर लाठी बरसाने से भी परहेज नहीं किया। इसे देख कर लोग राष्ट्रध्वज का भी अपमान बता रहे हैं। पिटाई के बाद केके सिंह ने पुलिसकर्मियों को इशारा कर उक्त युवक को वहाँ से हटाने के लिए कहा।

ADM वहाँ पर मौके को सँभालने के लिए पहुँचे हुए थे, लेकिन इस दौरान वो खुद हिंसक हो बैठे और शिक्षक अभ्यर्थी को पीट-पीट कर लहूलुहान कर डाला। ADM का गुस्सा सिर्फ शिक्षक अभ्यर्थियों पर ही नहीं बरसा, बल्कि उन्होंने एक मीडियाकर्मी की भी धुनाई कर दी। इसके बाद मीडिया वाले प्रदर्शन करने लगे, जिसके बाद कड़ी सुरक्षा के घेरे में ADM को वहाँ से निकाला गया। ये घटना बिहार की राजधानी स्थित डाकबंगला चौराहे की है।

इस घटना के बाद से शिक्षक अभ्यर्थियों का गुस्सा और उग्र हो गया है। वो क्रूर ADM के खिलाफ कार्रवाई की माँग करते हुए फिर से सड़कों पर उतर आए है। मौके पर दूसरे मजिस्ट्रेट एमएस खान भी मौजूद थे, लेकिन वो और बाकी पुलिसकर्मी तमाशबीन बन कर देखते रहे। भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने इसे जदयू-राजद के रोजगार देने के वादे के साथ धोखा बताया। वहीं कॉन्ग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से दखल करने की माँग करते हुए कहा कि ये तस्वीर किसी भी लोकतंत्र में स्वीकार्य नहीं होनी चाहिए।

Special coverage by OpIndia on Ram Mandir in Ayodhya

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

19 साल बाद संजय निरुपम ने की घर वापसी, शिवसेना में CM एकनाथ शिंदे ने किया स्वागत: ‘खिचड़ी चोर’ के विरोध में छोड़ दी...

संजय निरुपम फिर से शिवसेना में शामिल हो गए हैं। करीब 19 साल बाद घर वापसी करते हुए उन्होंने शिवसेना का दामन थाम लिया।

अमित शाह फर्जी वीडियो केस में अब अरुण रेड्डी गिरफ्तार, चलाता है ‘स्पिरिट ऑफ कॉन्ग्रेस’ नाम से हैंडल: कार्रवाई देख बिलबिलाया मोहम्मद जुबैर

दिल्ली पुलिस ने गृह मंत्री अमित शाह का एडिटेड वीडियो शेयर करने के मामले में कॉन्ग्रेस के सोशल मीडिया टीम से जुड़े अरुण रेड्डी को तेलंगाना से गिरफ्तार किया है।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -