मोहित जायसवाल अपहरण-मारपीट मामले में सीबीआई ने अतीक अहमद के गुर्गे हमजा अंसारी को किया गिरफ्तार: बाहुबली का बेटा उमर अब भी फरार

व्यापारी मोहित जायसवाल के अपहरण और मारपीट मामले में कार्रवाई (फोटो साभार: इंडिया टुडे)

देवरिया जेल कांड में व्यापारी मोहित जायसवाल का अपहरण कर उनके साथ मारपीट करने के मामले में वॉन्टेड बाहुबली और पूर्व सांसद अतीक अहमद के गुर्गे हमजा अंसारी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उसे प्रयागराज में करेली थाना क्षेत्र के गौस नगर इलाके में कब्रिस्तान के पास से पकड़ा गया।

रिपोर्ट के मुताबिक, हमजा को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई की टीम ने उसे करेली थाने में पेश किया और वहाँ से वो उसे लखनऊ लेकर चली गई। इस मामले में सीबीआई कोर्ट ने पहले ही हमजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। यहीं नहीं सीबीआई को अब अतीक के बड़े बेटे उमर की तलाश है, जो कि फिलहाल फरार चल रहा है।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि रियल एस्टेट कारोबारी मोहित जायसवाल और अतीक अहमद दोनों बिजनेस पार्टनर थे। लेकिन अतीक की नजर पूरी संपत्तियों पर थी। हालाँकि, वो उस दौरान देवरिया की जेल में बंद था, लेकिन अपने गुर्गों को आदेश देकर उसने 26 दिसंबर 2018 को उसे लखनऊ से किडनैप कर लिया। इसके बाद हमजा, अतीक का बेटा उमर और उसके अन्य साथी मोहित को देवरिया जेल ले गए। वहाँ बेरहमी से मोहित को पीटने के बाद अतीक ने उसकी सारी संपत्तियों को अपने गुर्गों के नाम लिखवा दिया।

बाद में मोहित ने 28 दिसंबर 2018 को हमजा, अतीक और उसके बेटे उमर समेत अन्य के खिलाफ लखनऊ के कृष्णा नगर थाने में केस दर्ज कराया। इसमें अपहरण और मारपीट का आरोप लगाया गया था। मामले में कोर्ट में सुनवाई के बाद इस मामले को सीबीआई को ट्रांसफर कर दिया गया। इसके बाद से ही हमजा अंसारी और उमर दोनों ही फरार हो गए। हालाँकि, 4 साल बाद अब हमजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकि, उमर 2018 से ही फरार चल रहा है। जाँच एजेंसी को उम्मीद है कि हमजा भी जल्द ही पकड़ा जाएगा।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया