हिंदू से मुस्लिम बनाने वाले मौलानाओं पर लगेगा NSA, जब्त होगी संपत्ति: CM योगी का निर्देश- गिरोह की तह तक जाएँ

उत्तर प्रदेश में धर्मांतरण का धंधा चलाने वाले मौलानाओं को सीएम योगी ने दिया NSA लगाने का आदेश (फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश की ATS ने धर्मांतरण का धंधा करने वाले दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया है, जो अब तक 1000 से भी अधिक हिन्दुओं को बरगला कर उनका इस्लामी मतांतरण करा चुके हैं। इनका गिरोह दिव्यांगों को अपना शिकार बनाता था। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाँच एजेंसियों को निर्देश दिया है कि वो इस पूरी साजिश की तह तक जाएँ। गिरफ्तार दोनों मौलानाओं के खिलाफ ‘राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA)’ लगेगा।

साथ ही उनकी संपत्ति भी जब्त की जाएगी। जो भी लोग इस मामले में संलिप्त हैं, सीएम योगी ने उन पर गैंगस्टर एक्ट और अन्य कड़ी धाराओं के तहत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। मुफ्ती काजी जहाँगीर आलम कासमी और मोहम्मद उमर गौतम मूक-बधिर और गरीबों को धन, नौकरी और शादी का लालच देकर इस्लाम अपनाने को बरगलाते थे। इस गिरोह को पाकिस्तानी ख़ुफ़िया एजेंसी ISI से फंडिंग आती थी।

मौलानाओं के कब्जे से जो दस्तावेज जब्त हुए हैं, उससे उन्हें मिलने वाली बड़ी विदेशी फंडिंग का पता चलता है। ATS दोनों को अदालत के माध्यम से पुलिस कस्टडी में लेगी और कड़ी पूछताछ करेगी, जिसमें कई राज़ सामने आने की संभावना है। इस गिरोह ने कई लड़कियों को मुस्लिम बना कर उनका निकाह भी करवाया है। मुफ्ती काजी जहाँगीर आलम कासमी नई दिल्ली के जामिया नगर इलाके के जोगाबाई गाँव में रहता है, जबकि मोहम्मद उमर गौतम नई दिल्ली के जामिया नगर इलाके के बाटला हाउस का निवासी है।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1407205269768085509?ref_src=twsrc%5Etfw

ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि ये दोनों ‘मोटिवेशनल थॉट्स’ के जरिए हिन्दुओं को बरगलाते थे। साथ ही ये उन्हें कट्टरपंथी भी बनाते थे। धर्मांतरण और विवाह का सर्टिफिकेट प्राप्त करने के लिए भी अवैध माध्यमों का सहारा लिया जाता था। नोएडा, कानपुर, मथुरा और देश के कई इलाकों में उनका ये ‘कारोबार’ फैला हुआ था। ‘इस्लामिक दावा सेंटर’ के तहत ये सब हो रहा था, जिसके दिल्ली स्थित दफ्तर को पुलिस ने सील कर दिया है।

बता दें कि उत्तर प्रदेश के नोएडा में ए़टीएस की टीम पुलिस ने धर्मांतरण कराने वाले दो मौलानाओं को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक उमर गौतम पहले हिंदू ही था। वह करीब 30 साल पहले धर्मांतरण कर मुस्लिम बन गया था। इसके बाद से ही वो दिल्ली के जामिया नगर इलाके में इस्लामिक दावा सेंटर चला रहा था। यहीं से धर्मांतरण का सारा खेल खेला जाता है। ये दोनों अब तक 1,000 से अधिक लोगों का धर्मांतरण करा चुके हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया