राजधानी दिल्ली में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहाँ करीब 25 लोगों ने मिलकर एक गर्भवती कुतिया की बेरहमी से हत्या कर दी है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। फिलहाल, आरोपितों की तलाश जारी है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मामला दक्षिण पूर्वी दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाना अंतर्गत स्थित एक पार्क का है। वहीं, गर्भवती कुतिया की हत्या करने वाले आरोपित लड़के डॉन बॉस्को टेक्निकल इंस्टीट्यूट के छात्र व स्टाफ सदस्य बताए जा रहे हैं।
इस घटना के सामने आए वीडियो में गर्भवती कुतिया टिन शेड के अंदर बैठी हुई है। इस कुतिया पर वहाँ मौजूद लड़के लगातार वार करते दिख रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है की एक हाथ में रॉड लिए हुए एक लड़का टिन शेड के अंदर जाता है। इसके बाद, वहाँ मौजूद अन्य लोग कुतिया को मारने के लिए कहते हैं। इसके बाद लड़के कुतिया को घसीट कर मैदान के बाहर फेंकते हुए दिख रहे हैं।
घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सामाजिक कार्यकर्ता व पशु प्रेमी आरोपितों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की माँग कर रहे हैं। इस मामले में दिल्ली के दक्षिण पूर्व इलाके की डीसीपी ईशा पांडे ने कहा, “हमें एक महिला से शिकायत मिली है, जिसने अज्ञात छात्रों पर कथित रूप से कुतिया को मारने का आरोप लगाया है। हमारे पास सबूत के तौर पर घटना का वीडियो भी है।” उन्होंने यह भी कहा है कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 429 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया है। मामले की जाँच कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कुछ दिन पहले ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से भी सामने आया था, जहाँ कुछ लोगों ने फाँसी लगाकर कुत्ते की हत्या कर दी थी। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इसके अलावा हैदराबाद में भी ऐसा ही मामला सामने आया है, जहाँ आरोपित ने पहले तो कुत्ते के पिल्ले को रस्सी से बाँध कर पेड़ से लटका दिया। इसके बाद चौथी मंजिल से उसे नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इस मामले में आरोपित की मानसिक हालत कमजोर बताई जा रही है। साथ ही कहा जा रहा है कि घटना के समय वह नशे में था। हालाँकि, पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।