ऑक्सीजन जमाखोरी मामले में कोर्ट ने ‘खान चाचा’ नवनीत कालरा को 3 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा, होगी पूछताछ

बिजनेसमैन नवनीत कालरा (साभार: इंडिया टुडे)

ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी के मामले में गिरफ्तार हुए रेस्टोरेंट्स संचालक नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस ने सोमवार (मई 17, 2021) को साकेत कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने नवनीत कालरा को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पुलिस ने कोर्ट से कालरा की पाँच दिन की रिमांड माँगी थी।

https://twitter.com/ANI/status/1394279601715564549?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि दिल्ली में खान मार्केट स्थित खान चाचा रेस्टोरेंट के अलावा कई अन्य रेस्टोरेंट से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की कालाबाजारी करने के मामले में मुख्य आरोपित नवनीत कालरा को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने रविवार (मई 16, 2021) देर रात गिरफ्तार किया था। नवनीत कालरा गुरुग्राम में अपने साले के फॉर्महाउस में छिपा हुआ था। नवनीत के रेस्टोरेंट और फॉर्महाउस से दिल्ली पुलिस ने 524 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रविवार रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने गुरुग्राम में स्थित नवनीत कालरा के साले के फॉर्महाउस पर छापेमारी की। जहाँ से नवनीत कालरा को गिरफ्तार कर लिया गया। इससे पहले साकेत कोर्ट ने नवनीत कालरा की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी थी जिसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट ने भी कालरा की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इनकार किया था।

लोधी कॉलोनी थाना पुलिस ने सबसे पहले सेंट्रल मार्केट के एक रेस्टोरेंट्स से 419 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे। इसके साथ ही 5 आरोपितों को भी गिरफ्तार किया था। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने खान मार्केट के दो अन्य रेस्टोरेंट्स से भी 105 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बरामद किए थे। इस मामले में पुलिस ने 420, आवश्यक वस्तु अधिनियम और महामारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया था।

ऑक्सीजन की कालाबाजारी से जुड़ी नवनीत कालरा की ऑडियो क्लिप भी बीते 9 मई, 2021 को लीक हुई थी। इसमें वह यह कहते सुना गया था कि उसके ऊपर “बहुत अधिक दबाव” है और वह सभी कॉल्स का जवाब नहीं दे सकता। कालरा इस ऑडियो में कह रहा था, “मेरे पास 2 लाख कॉल्स हैं। इसलिए मैं हर किसी के पर्सनल सवालों का जवाब नहीं दे सकता हूँ। आपको कौन सा मॉडल (ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर) भेजा गया है, इसकी डिटेल्स मैसेज में दी गई है। मैं खान मार्केट के लोगों को उनके उपयोग के लिए प्रति व्यक्ति एक मशीन दे सकता हूँ।” नवनीत कालरा पर AAP पर कॉन्ग्रेस मेहरबान रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया