‘हमारे शैतानों ने उन्हें मारा डाला…’ : आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू की हत्या पर बोले फारूक अब्दुल्ला

आतंकियों द्वारा कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू की हत्या पर बोले फारूक अब्दुल्ला

श्रीनगर में कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू की आतंकियों द्वारा हत्या किये जाने पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने मृतक परिवार से मुलाकात करने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी है। अब्दुल्ला ने हत्यारों को दरिंदा बताया और कहा कि बिंदरू को शैतानों ने मार डाला। अब्दुल्ला ने कहा वे बिंदरू को व्यक्तिगत तौर पर जानते थे और वे गरीबों की सेवा करना चाहते थे।

बिंदरू के बारे में मीडिया से बात करते हुए फारूक भावुक हो गए। उन्होंने कहा, “वो आज इस दुनिया को छोड़ गया है। उसे हमारे शैतानों ने मार डाला। उसने लोगों के लिए सब कुछ किया। लोग यहाँ से भाग गए, वो नहीं भागा। वो यहीं रहा कि उसे गरीबों की खिदमत करनी है।”

https://twitter.com/ANI/status/1445664921602060288?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, बिंदरू की बेटी श्रद्धा ने मीडिया से बात करते हुए पिता की हत्या करने वाले आतंकियों को ललकारते हुए कहा कि उनके पिता कश्मीरी पंडित थे और वे कभी मर नहीं सकते। आतंकी उनके शरीर को मार सकते हैं, लेकिन उनकी आत्मा जीवित रहेगी। श्रद्धा ने कहा, “तुम लोग केवल पत्थर फेंक सकते हो या पीछे से गोली चला सकते हो। मैं अपने पिता की बेटी हूँ। हिम्मत है तो मेरे सामने आओ और आमने-सामने बात करो।” श्रद्धा ने कहा कि उनके पिता माखनलाल बिंदरू फाइटर थे, वह कभी मर नहीं सकते।

आतंकियों को आइना दिखाते हुए श्रद्धा कहती हैं, “मैं एक हिंदू होकर भी कुरान पढ़ी हूँ और कुरान कहता है कि ये जो चोला है, ये जो शरीर का चोला है, ये बदल जाएगा लेकिन जो इंसान का जज्बा है, स्प्रिट है वह कहीं नहीं जाएगा।” उन्होंने कहा, “एक शरीर तो उड़ा दिया न तुमने, उस शरीर ने जिसको पैदा किया, वो मैं हूं, उस बाप की बेटी। आ जा सामने, इतनी औकात है न चल भाई, आ मेरे सामने और मेरे से बात कर।”

दरअसल, आतंकियों ने मंगलवार को कश्मीरी पंडित माखनलाल बिंदरू सहित तीन लोगों की हत्या कर दी थी। बिंदरू की हत्या श्रीनगर के इकबाल क्षेत्र में शाम के करीब 7:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी। वह प्रसिद्ध फार्मेसी के मालिक थे। आतंकियों ने दुकान में घुसकर उन्हें गोली मारी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

वरिष्ठ पत्रकार आदित्य राज कौल ने ट्वीट किया था, “श्रीनगर के इकबाल पार्क में बिंदरू मेडिकेट के मालिक कश्मीरी पंडित- माखन लाल बिंदरू (70) की आज शाम (मंगलवार) कश्मीर में आतंकियों ने हत्या कर दी। इसके बाद श्रीनगर के लालबाजार में सड़क किनारे गैर स्थानीय भेलपुरी विक्रेता की हत्या कर दी गई।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया