Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश-समाजगन लाइसेंस घोटाले में IAS अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी के आवास समेत 40 जगहों...

गन लाइसेंस घोटाले में IAS अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी के आवास समेत 40 जगहों पर CBI की रेड, 8 पूर्व उपायुक्त जाँच के दायरे में

सीबीआई ने शहर के रैनावाड़ी इलाके में एक बंदूक निर्माण कारखाने के अलावा श्रीनगर में आईएएस अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी के आधिकारिक आवास पर भी छापा मारा।

जम्मू-कश्मीर में सीबीआई ने गन लाइसेंस घोटाले में बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में शनिवार (24 जुलाई 2021) को 40 ठिकानों पर छापेमारी की गई। श्रीनगर, उधमपुर, राजौरी, अनंतनाग, बारामूला, दिल्ली में तत्कालीन लोक सेवकों (आईएएस अधिकारियों सहित) के आधिकारिक और आवासीय परिसरों में लगभग 20 बंदूक घरों की तलाशी ली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीबीआई ने शहर के रैनावाड़ी इलाके में एक बंदूक निर्माण कारखाने के अलावा श्रीनगर में आईएएस अधिकारी शाहिद इकबाल चौधरी के आधिकारिक आवास पर भी छापा मारा।

वर्तमान में चौधरी जम्मू-कश्मीर में जनजातीय मामले के सचिव और मिशन यूथ के सीईओ हैं। उन्होंने इससे पहले कठुआ, रियासी, राजौरी और उधमपुर जिलों के उपायुक्त के रूप में काम किया है। इस दौरान उन्होंने कथित तौर पर अन्य राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को फर्जी नामों के तहत हजारों लाइसेंस जारी किए थे। केंद्रीय एजेंसी (CBI) कम से कम 8 पूर्व उपायुक्तों की जाँच कर रही है।

सीबीआई ने दिसंबर 2019 में कुपवाड़ा, बारामूला, उधमपुर, किश्तवाड़, शोपियां, राजौरी, डोडा, पुलवामा और तत्कालीन जिला कलेक्टरों और मजिस्ट्रेटों के परिसरों में श्रीनगर, जम्मू, गुरुग्राम और नोएडा में एक दर्जन से अधिक स्थानों पर तलाशी ली थी।

उस दौरान जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से उनके कलेक्टरों और मजिस्ट्रेटों द्वारा कथित तौर पर लगभग दो लाख हथियार लाइसेंस जारी करने से संबंधित दो मामलों की जाँच के सिलसिले में तलाशी ली गई थी। आरोप था कि रिश्वत लेकर हथियारों के लाइसेंस जारी किए गए थे। तत्कालीन लोक सेवकों ने अन्य अभियुक्तों के साथ मिलकर राज्य के अप्रवासियों को नियमों का उल्लंघन कर हथियारों के लाइसेंस जारी किए थे। इसके बदले में उन्हें मोटी रकम मिली थी।

राजस्थान एटीएस ने साल 2017 में इस घोटाले का खुलासा किया था। अवैध रूप से हथियार लाइसेंस जारी करने में कथित संलिप्तता के लिए 50 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया था। एटीएस के अनुसार, कथित तौर पर सेना के जवानों के नाम पर 3,000 से अधिक परमिट दिए गए थे। एटीएस की जाँच के आधार पर जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन राज्यपाल एन एन वोहरा ने मामले को सीबीआई को सौंप दिया था।

बता दें कि साल 2012 के बाद से जम्मू-कश्मीर से 2 लाख से अधिक गन लाइसेंस अवैध रूप से जारी किए गए हैं। इसे देश का सबसे बड़ा गन लाइसेंस रैकेट माना जाता है। साल 2020 में सीबीआई ने IAS अधिकारी राजीव रंजन समेत दो अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। रंजन और इतरत हुसैन रफीकी ने कुपवाड़ा जिले के उपायुक्त के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान कथित रूप से अवैध रूप से ऐसे कई लाइसेंस जारी किए थे।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -