‘मुस्लिम बनो नहीं तो श्रद्धा की तरह काट दूँगा’: हापुड़ में अली खान ने अमन बन नाबालिग को फाँसा, वीडियो बना करने लगा ब्लैकमेल

लव जिहाद (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में लव जिहाद का मामला सामने आया है। यहाँ अली खान ने अमन बनकर 11वीं की एक नाबालिग छात्रा को प्रेम जाल में फँसा लिया। इसके बाद लड़की का अश्लील वीडियो बनाकर उसे 6 महीनों तक ब्लैकमेल करता रहा। वह छात्रा को अगवा भी कर लिया था।

इतना ही नहीं, वह नाबालिग लड़की पर धर्म परिवर्तन करके इस्लाम अपनाने का भी दबाव बनाता था। मना करने पर अली खान उसके साथ मारपीट करता था। लड़की जब धर्म परिवर्तन से मना करती तो अली खान उसे श्रद्धा वालकर की तरह टुकड़े कर देने की धमकी देता था।

अली खान के अत्याचार से परेशान लड़की के परिजनों ने शुक्रवार (03 फरवरी 2023) को हापुड़ के गढ़़मुक्तेश्वर कोतवाली में तहरीर दी है। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने मामले में जाँच शुरू कर दी है।

शिकायत के मुताबिक, 6 महीने पहले छात्रा के पास एक अज्ञात नंबर से कॉल आया था। फोन पर शख्स ने छात्रा को अपना नाम अमन बताया और बातें करने लगा। इतना ही नहीं, वह स्कूल आते-जाते छात्रा का पीछा भी करने लगा और किसी तरह उसे अपने प्रेम जाल में फँसा लिया।

अली खान ने छात्रा को मिलने के बहाने गौतमबुद्ध नगर स्थित एक कमरे में ले गया। इस दौरान नशीला पदार्थ खिलाकर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया और उसका वीडियो बना लिया। जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो दिखाकर वह छात्रा को ब्लैकमेल करने लगा और शारीरिक संबंध बनाता रहा।

इस बीच छात्रा को अमन के अली खान होने के बारे में पता चला। छात्रा ने अपने परिवारवालों को आपबीती सुना दी। लोक-लाज के डर से परिवार पुलिस तक नहीं पहुँचा। रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद आरोपित अली खान का मनोबल बढ़ गया और अपनी हरकतें जारी रखीं।

स्कूल जा रही छात्रा को अली खान ने 23 जनवरी 2023 को अगवा कर लिया और उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। आरोप है कि इस दौरान अली खान ने छात्रा से अप्राकृतिक यौन संबंध भी बनाए। छात्रा पर धर्म बदलकर इस्लाम कबूलने का दबाव भी बनाया। धर्म परिवर्तन न करने पर छात्रा को श्रद्धा वालकर की तरह टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी दी।

स्थानीय एएसपी मुकेश चंद्र मिश्र ने जानकारी दी है कि आरोपित फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। छात्रा का मेडिकल कराया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया