Saturday, November 23, 2024
Homeदेश-समाज'हिजाब हमारी प्राथमिकता, एजुकेशन सेकेंडरी': बुर्का पहनने पर अड़ी कर्नाटक की छात्राओं को सुनिए,...

‘हिजाब हमारी प्राथमिकता, एजुकेशन सेकेंडरी’: बुर्का पहनने पर अड़ी कर्नाटक की छात्राओं को सुनिए, कहा- हाईकोर्ट खिलाफ नहीं जा सकता

पिछले महीने की शुरुआत में कर्नाटक के उडुपी स्थित पीयू कॉलेज से शुरू हुआ बुर्का विवाद बड़ा रूप ले चुका है। चिंता की बात यह है कि इस मामले में लेफ्ट-लिबरल्स और कट्टरपंथी इस्लामी इन लड़कियों का समर्थन करते हुए उन्हें बुर्का पहनकर स्कूल जाने के लिए उकसा रहे हैं।

कर्नाटक (Karnataka) के स्कूलों में हिजाब (Hijab) पहनने को लेकर प्रदर्शन करने वाली मुस्लिम छात्राओं का मामला हाईकोर्ट (High Court) पहुँच गया है। इस बीच इन मुस्लिम छात्राओं ने ये भी स्पष्ट कर दिया है कि इनके लिए शिक्षा नहीं हिजाब महत्वपूर्ण है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब 8 फरवरी 2022 को टाइम्स नाउ का एक रिपोर्टर दोनों पक्षों से बात कर रहा था।

दरअसल, फील्ड रिपोर्टिंग के दौरान रिपोर्टर ने हिजाब पहनी हुई लड़कियों के एक ग्रुप से बात की। इस दौरान रिपोर्टर ने उन लड़कियों से कहा कि हिंदू छात्र कह रहे हैं कि वे भगवा गमछा लेकर हिजाब का विरोध जारी रखेंगे। इस पर एक मुस्लिम लड़की ने कहा, “वे भगवा गमछा ले सकते हैं। हमें इससे कोई दिक्कत नहीं है। हम उनके धर्म का सम्मान करते हैं। उन्हें हमारा सम्मान करना चाहिए।”

इस पर रिपोर्टर ने सवाल किया कि क्या कर्नाटक हाईकोर्ट ने शैक्षणिक संस्थानों में हिजाब के खिलाफ निर्णय दिया है? इस पर एक लड़की ने कहा, “यह (हिजाब) हमारी पहली प्राथमिकता है। एजुकेशन सेकेंडरी है।” मुस्लिम लड़कियों ने एक स्वर में कहा कि हाईकोर्ट को हिजाब पहनने की इजाजत देनी चाहिए, क्योंकि कोर्ट संविधान के खिलाफ नहीं जा सकता।”

कर्नाटक का बुर्का विवाद

पिछले महीने की शुरुआत में कर्नाटक के उडुपी स्थित पीयू कॉलेज से शुरू हुआ बुर्का विवाद बड़ा रूप ले चुका है। चिंता की बात यह है कि इस मामले में लेफ्ट-लिबरल्स और कट्टरपंथी इस्लामी इन लड़कियों का समर्थन करते हुए उन्हें बुर्का पहनकर स्कूल जाने के लिए उकसा रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि इस विवाद की शुरुआत में ही उडुपी में कॉलेज के अधिकारियों ने स्पष्ट कर दिया था कि सभी विद्यार्थियों को ड्रेस कोड का पालन करना पड़ेगा औऱ कैंपस के अंदर मुस्लिम लड़कियाँ हिजाब पहन सकती हैं, लेकिन क्लासरूम में इसकी इजाजत नहीं है। राज्य के शिक्षा मंत्रालय ने भी कॉलेजों में हिजाब के खिलाफ अपना रुख बदलने से साफ इनकार कर दिया है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में हो रहे इसी विवाद के बीच शिमोगा में दो गुटों के बीच पत्थरबाजी हो गई। उसके बाद विरोध प्रदर्शन राज्य के कई इलाकों में फैलने लगा इसके बाद धारा 144 लगाते हुए राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है। वहीं दूसरी ओर कर्नाटक हाईकोर्ट एक मुस्लिम छात्रा द्वारा कर्नाटक में हिजाब पहनने के अधिकार की माँग वाली याचिका पर सुनवाई के बाद मामले को बड़े बेंच के पास भेज दिया है।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

संभल में मस्जिद का हुआ सर्वे तो जुमे पर उमड़ आई मुस्लिम भीड़, 4 गुना पहुँचे नमाजी: सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम, ड्रोन निगरानी

संभल में विवादित जामा मस्जिद में जुमे की नमाज पर सामान्य दिनों के मुकाबले 4 गुना मुस्लिम आए। यह बदलाव मंदिर के दावे के बाद हुआ।

मुस्लिम लड़की और हिन्दू लड़के ने की मंदिर में शादी, अब्बू ने ‘दामाद’ पर ही करवा दी रेप की FIR: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने...

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने एक हिन्दू युवक को मुस्लिम लड़की से शादी करने के आधार पर जमानत दे दी। लड़के पर इसी लड़की के अपहरण और रेप का मामला दर्ज है।
- विज्ञापन -