नारी पूजन को बलात्कार से जोड़ने वाला कॉमेडियन बेंगलुरु में करेगा शो, हिन्दू संगठन ने दर्ज कराई शिकायत: कहा – कानून-व्यवस्था बिगड़ने की है आशंका

कॉमेडियन वीर दास के खिलाफ 'हिंदू जनजागृति समिति' ने की शिकायत (साभार: द हिंदू)

अमेरिका में जाकर भारत का अपमान करने वाले और नारी को पूजने की परंपरा को रेप से जोड़ने वाले कॉमेडियन वीर दास एक बार फिर से चर्चा में हैं। कर्नाटक में ‘हिंदू जनजागृति समिति’ ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। समिति ने 10 नवंबर को बेंगलुरु में होने वाले उनके शो को रद्द करने की माँग की है।

समिति की तरफ से व्यालिकावल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। समिति ने कहा, “यह पता चला है कि कि विवादित कॉमेडियन वीर दास बेंगलुरु के मल्लेश्वरम में चौडिया मेमोरियल हॉल में 10 नवंबर को कॉमेडी शो कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने वॉशिंगटन के जॉन एफ कैनेडी सेंटर में महिलाओं, हमारे प्रधानमंत्री और भारत के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया था।”

उक्त कार्यक्रम में उन्होंने भारत की महिलाओं के बारे में भी अभद्र टिप्पणी की थी और देश में पूजने की परंपरा को रेप से जोड़ा था। समिति की शिकायत में भी इसका जिक्र किया गया है। शिकायत के अनुसार, “वीर दास ने कहा था कि भारत में हम दिन में महिलाओं की पूजा करते हैं और रात में गैंगरेप करते हैं। इस संबंध में हमने मुंबई और दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। आईपीसी की धारा के तहत ये गंभीर अपराध है।”

समिति ने कहा कि इन सब चीजों को देखते हुए इस विवादित शख्स को बेंगलुरु जैसे सामुदायिक रूप से संवेदनशील इलाके में कार्यक्रम के लिए मंजूरी देना ठीक नहीं है, वो भी ऐसे समय में जब कर्नाटक पहले से ही सांप्रदायिक घटनाओं के चलते कानून-व्यवस्था संबंधी समस्याओं का सामना कर रहा है। आशंका जताई गई है कि ऐसे कार्यक्रम से कानून-व्यवस्था और बिगड़ सकती है। इसी आधार पर माँग की गई है कि वीर दास के कार्यक्रम को मंजूरी ना मिले।

दरअसल, वीर दास ने 16 नवंबर, 2021 को जॉन एफ केनेडी सेंटर में 7 मिनट तक भारत विरोधी प्रोपगेंडा को जमकर हवा दी थी। अपने वन लाइनर्स की मदद से उन्होंने भारत को, भारत की राजनीति को, स्थानीय मुद्दों को, पीएम मोदी को खूब कोसा और भारत में नारी को पूजने की जो परंपरा है, उसे रेप से जोड़ा था।

मंच पर खड़ा होकर वीर दास ने कहा था, “मैं उस भारत से आता हूँ जहाँ महिला को सुबह पूजा जाता है और रात में गैंगरेप होता है।” उन्होंने एक अंग्रेजी कविता ‘आई कम फ्रॉम टू इंडिया’ (मैं दो भारत से आता हूँ) सुनाई थी। तब वकील आशुतोष जे दुबे ने भी मुंबई पुलिस में कॉमेडियन के विरुद्ध शिकायत करवाई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया