गरबा में बजवाया इस्लामी गाना, हिंदू छात्रों ने जताई आपत्ति तो लोहे की रॉड और पत्थर से हमला: गुजरात के कॉलेज में विवाद

बीके पटेल कॉलेज के गरबे में हिन्दू छात्रों पर हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

गुजरात के एक कॉलेज में आयोजित गरबा के दौरान विवाद को लेकर हिंदू छात्रों पर हमला किया गया। छह छात्र घायल हो गए। घटना वडोदरा के सावली स्थित बीके पटेल आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज का है।

हमले का आरोप अमीन गुलाब नबी, निजामी मोईन नूर मोहम्मद, फिरोज भाई और हनीफ पर है। हमले के लिए लोहे की रॉड और पत्थरों का प्रयोग किया गया। विवाद गरबा में DJ पर इस्लामी गाना बजाने से शुरू हुआ। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। घटना शनिवार (1 अक्टूबर 2022) की है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीके पटेल आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज में शनिवार को गरबे का आयोजन किया गया था। इसमें 100-150 छात्र भाग ले रहे थे। ब्रेक में आरोपितों ने DJ पर इस्लामी गाने बजाने की माँग की।

बताया जा रहा है कि DJ वाले ने उनके दबाव में इस्लामी गाने बजाने शुरू कर दिए। इस पर अन्य छात्रों ने आपत्ति जताई। उनका कहना था कि नवरात्रि के अवसर पर गरबे में इस प्रकार के गाने कॉलेज परिसर में उचित नहीं है। इसी आरोपित नाराज हो गए। उन्होंने न सिर्फ विरोध कर रहे हिन्दू छात्रों को गंदी-गंदी गालियाँ दीं, बल्कि उनको देख लेने की धमकी भी दे डाली। उस समय कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य स्टॉफ ने आकर बीच-बचाव किया।

गरबा खत्म होने के बाद घर लौट रहे BA अंतिम वर्ष के छात्र विश्वजीत सिंह को अमीन गुलाब नबी, निज़ामी मोईन नूर मोहम्मद, फ़िरोज़ भाई और हनीफ़ ने रोक लिया। विश्वजीत के साथ 5 अन्य छात्र भी मौजूद थे, जिनके नाम युवराज वाघेला, हरपाल जाधव, योगेश, ऋतिक सिंह और घनशयाम सिंह हैं। अमीन, नूर मोहम्मद, फ़िरोज़ और हनीफ़ के हाथों में पत्थर और लोहे की रॉड थीं। उन्होंने सभी 6 हिन्दू छात्रों पर हमला कर दिया।

घटना के बाद हमलावर फरार हो गए। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज करवाई गई है। सभी हमलावर सावली के ही रहने वाले हैं। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया