लगातार तीसरे दिन सोनू सूद के घर IT विभाग का तलाशी अभियान, बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी का पता चला: रिपोर्ट

अभिनेता सोनू सूद के घर लगातार तीसरे दिन IT विभाग की तलाशी (फाइल फोटो)

अभिनेता सोनू सूद के घर लगातार तीसरे दिन IT विभाग का तलाशी अभियान जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बड़ी मात्रा में टैक्स चोरी की बात भी पता चली है। ‘न्यूज़ 18’ ने अपने सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि उन्हें फिल्मों के जरिए मिली धनराशि और उन्हें किए गए कई व्यक्तिगत पेमेंट्स में भी टैक्स चोरी की बात पता चली है। ‘सूद चैरिटी फाउंडेशन’ का वित्त भी जाँच के घेरे में है।

ये लगातार तीसरा दिन है, जब आयकर विभाग के अधिकारी सोनू सूद के ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रहे हैं और सर्वे कर रहे हैं। सोनू सूद न सिर्फ बॉलीवुड, बल्कि दक्षिण भारतीय फिल्मों में भी खासे सक्रिय रहे हैं। अभी तक IT विभाग की तलाशी को एजेंसी ने ‘छापेमारी (Raid)’ नहीं बताया है, इसे ‘सर्वे’ ही कहा गया है। सोनू सूद का एकाउंटेंट यात्रा में है, जिस कारण जाँच में और भी देर हो रही है।

ये सर्वे बुधवार (15 सितंबर, 2021) को शुरू हुआ, जब मुंबई और लखनऊ में सोनू सूद से जुड़े 6 ठिकानों पर तलाशी ली गई। सोनू सूद द्वारा की गई एक रियल एस्टेट डील भी जाँच के घेरे में है। ये मामला टैक्स चोरी से जुड़ा हुआ है। सोनू सूद ‘बृहन्मुम्बई महानगरपालिका (BMC)’ की रडार पे भी आए थे, जब उन पर जुहू में स्थित एक 6 मंजिला इमारत को बिना ज़रूरी अनुमति लिए होटल में तब्दील कर देने के आरोप लगे थे।

अवैध निर्माण के आरोपों के मामले में BMC के विरुद्ध अदालत का दरवाजा भी खटखटाया था। जब बॉम्बे हाईकोर्ट ने उनकी अपील को रद्द कर दी तो वो सुप्रीम कोर्ट पहुँचे। हाल ही में दिल्ली की AAP सरकार ने उन्हें स्कूल में बच्चों के मेंटरशिप योजना का ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। हालाँकि, राजनीति में आने की अटकलों को वो टालते रहे हैं। उन्होंने इन अटकलों को झूठा और आधारहीन बताते हुए कहा था कि उनकी या उनके परिवार की राजनीति में कोई रुचि नहीं है।

48 वर्षीय सोनू सूद कोरोना महामारी के दौरान खासे चर्चा में रहे थे, जब दावा किया गया था कि उन्होंने कई मजदूरों व गरीबों की मदद की है। कोरोना की लहर जब अपने उच्चतम स्तर पर थी, तब उन्होंने कई मजदूरों को ट्रेनों व फ्लाइट्स के जरिए घर भेजा था। वहीं अब अरविंद केजरीवाल की पार्टी और कॉन्ग्रेस उनके समर्थन में उतर आई है। दोनों ने केंद्र की राजग सरकार पर बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया है।

https://twitter.com/MrsGandhi/status/1438437770125475845?ref_src=twsrc%5Etfw

वैसे 2012 में आयकर (IT) विभाग सोनू सूद के घर पर छापेमारी कर चुकी है, जब केंद्र में यूपीए-2 की सरकार थी। हाल ही में अभिनेता सोनू सूद ने घोषणा की थी कि वह अगले साल रूस के कज़ान में विशेष ओलंपिक विश्व शीतकालीन खेलों में भारतीय दल के साथ जाएँगे। वह इस आयोजन के भारतीय ब्रांड एंबेसडर हैं। उन्होंने 31 जुलाई को अपने जन्मदिन पर विशेष ओलंपिक भारत के विशेष एथलीटों और अधिकारियों के साथ एक वर्चुअल बातचीत के दौरान यह घोषणा की।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया