जयपुर में फिर तनाव: ‘कान्हा मटकी फोड़’ के दौरान पथराव, पुलिस को भी नहीं छोड़ा

जयपुर में पत्थरबाजी के कारण फिर तनाव की स्थिति

जयपुर में शांति समिति की बैठक में कमिश्नर की अपील के बावजूद 10 घंटे के अंदर इलाके में फिर तनाव का माहौल बन गया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कल्याण जी रास्ते में बुधवार देर रात उपद्रवियों ने आतंक मचाया और पथराव किया। कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए।

जानकारी के मुकाबिक कल्याण जी रास्ते से पहले चौराहे पर ‘कान्हा मटकी फोड़’ कार्यक्रम चल रहा था। इसमें भाग लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचे थे। इसी दौरान एक बच्चे को जेब काटने के आरोप में लोगों ने पकड़ लिया। लोगों ने उसे चोरी किया पर्स लौटाने के लिए धमकाया लेकिन मौक़ा पाते ही वह फरार हो गया।

पत्रिका का स्क्रीनशॉट

इसी बीच अचानक थराव शुरू हो गया। आयोजन में आए लोगों ने देखा तो सामने से बच्चों, किशोंरो और युवकों की एक भीड़ कार्यक्रम स्थल के नजदीक चली आ रही थी। जिसने कार्यक्रम स्थल के पास पहुँचकर आयोजन में शामिल लोगों पर पथराव किया। इसके बाद वहाँ भगदड़ मच गई।

सूचना मिलने पर पुलिस मौक़े पर पहुँची। लेकिन उपद्रवियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। माहौल बिगड़ा तो आला अधिकारियों को सूचित किया गया और अतिरिक्त जाब्ता बुलाकर इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया।

गौरतलब है कि राजस्थान में कॉन्ग्रेस की सरकार बनने के बाद से कानून-व्यवस्था की स्थिति दिनोंदिन बिगड़ती जा रही है। जयपुर में दूसरे समुदाय के लोगों द्वारा पत्थरबाजी की हाल में कई घटनाएँ सामने आई है। बकरीद पर उत्पात के बाद तो धारा 144 लगानी पड़ी थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया