केरल में BJP नेता रंजीत श्रीनिवास के घर में घुस कर हत्या, 24 घंटे में दो मर्डर के बाद अलाप्पुझा में कर्फ्यू

बीजेपी नेता रंजीत श्रीनिवास (फ़ाइल फोटो)

केरल के अलाप्पुझा जिले में रविवार (19 दिसंबर 2021) की सुबह भाजपा के नेता रंजीत श्रीनिवास की हत्या कर दी गई। 40 वर्षीय रंजीत श्रीनिवास (Ranjeet Srinivas) केरल में भाजपा के OBC मोर्चा के सचिव थे। वह ओबीसी मोर्चा के अलावे भाजपा प्रदेश समिति के सदस्य भी थे।

पेशे से वकील रंजीत श्रीनिवास वर्ष 2016 के केरल विधानसभा चुनाव में अलाप्पुझा सीट से भाजपा के उम्मीदवार थे। 24 घंटे के भीतर भाजपा और SDPI के 1-1 नेता की हत्या के कारण अलाप्पुझा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगा दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार की सुबह हमलावरों ने भाजपा नेता के घर में घुस कर उनकी हत्या कर दी। आपको बता दें कि केरल के अलाप्पुझा जिले में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया के प्रदेश सचिव केएस शान की एक अज्ञात गिरोह द्वारा हत्या किए जाने के एक दिन रंजीत श्रीनिवास की हत्या की गई है।

बताया जा रहा है कि शनिवार (18 दिसंबर 2021) को केएस शान बाइक से अपने घर जा रहे थे, तभी शाम करीब सात बजे मन्नानचेरी के पास एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। इससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें कोच्चि के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ रविवार तड़के 12.45 बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया