केरल नन-रेप केस के आरोपित फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ SIT ने दाखिल की चार्जशीट

आरोपित बिशप फ्रैंको मुलक्कल (फाइल फोटो)

केरल नन रेप केस मामले में पुलिस की विशेष जाँच दल (एसआईटी) ने आरोपित फ्रैंको मुलक्कल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है। जाँच टीम के प्रमुख पुलिस महानिरीक्षक विजय साखरे ने कहा है कि बिशप फ्रैंको मुलक्कल पर 2014 से 2016 के बीच कई बार बलात्कार करने का आरोप है। ऐसे में अगर आरोप सिद्ध हुआ तो बिशप को उम्रकैद तक की सजा का सामना करना पड़ सकता है।

https://twitter.com/ANI/status/1115562727265787905?ref_src=twsrc%5Etfw

जाँच दल की ओर से दाखिल आरोप पत्र में 83 गवाहों के बयान शामिल हैं, जिसमें एक कार्डिनल, तीन बिशप, 11 प्रीस्ट और 25 नन शामिल हैं। बता दें कि बलात्कार और अप्राकृतिक यौन संबंध के आरोप में जालंधर के बिशप फ्रैंको मुलक्कल को गिरफ्तार भी किया गया था। कैथोलिक चर्च में यौन शोषण के खिलाफ आवाज उठाने के लिए ननों ने काफी कोशिश की है।

https://twitter.com/TimesNow/status/1115554215793844224?ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं, विधायक पीसी जॉर्ज ने आरोपी बिशप का समर्थन करते हुए कहा कि जाँच अधिकारी फ्रैंको मुलक्कल को जबरदस्ती फँसाने की कोशिश कर रहे हैं। पीसी जॉर्ज ने कहा कि मेरे पास मुलक्कल के साथ नन के फोटो और वीडियो हैं, जो कि घटना वाले दिन ही क्लिक किए गए थे। उन्होंने कहा कि इन तस्वीरों में नन बिल्कुल खुश दिखाई दे रही है। पीसी जॉर्ज ने आगे कहा कि कानूनी बाध्यता होने के कारण वो ये तस्वीरें मीडिया के सामने नहीं दिखा सकते, लेकिन वो जाँच टीम के सामने ये सबूत प्रस्तुत करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही विधायक ने जाँच अधिकारियों पर फोटोग्राफर को डराने का भी आरोप लगाया है।

गौरतलब है कि बीते दिनों पीड़ित नन के समर्थन में आईं 5 अन्य नन ने इंसाफ के लिए कई दिनों तक धरना-प्रदर्शन किया था। इनके समर्थन में आम लोग और कई अन्य संगठन भी प्रदर्शन में शामिल हुए थे। पूर्व बिशप फ्रैंको मुल्लकल के खिलाफ प्रदर्शन कर चुकीं 5 ननों ने कोट्टयम के पुलिस अधीक्षक (एसपी) से मुलाकात की थी। ननों ने उनसे कहा था कि ऐसी स्थिति पैदा न करें कि हमें दोबारा सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना पड़े।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया