DTC बस को तोड़ा, तलवारबाजी करते बढ़ रहे… पुलिस को धकियाते-रगेदते संसद और लाल किला की ओर ‘किसान’

ट्रैक्टर रैली के बीच डीटीसी बस पर हमला

शांतिपूर्ण प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में घुसे किसान प्रदर्शनकारियों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रीय राजधानी का माहौल बिगाड़ दिया है। सामने आ रही तस्वीरें डराने वाली हैं। भारी भीड़ के साथ ट्रैक्टर लेकर घुसे ये कथित किसान प्रदर्शन के नाम पर दिल्ली में जगह-जगह तोड़-फोड़, हल्ला-हंगामा और अराजकता फैला रहे हैं। आईटीओ के पास इन्होंने एक डीटीसी बस को क्षतिग्रस्त किया है।

https://twitter.com/knowthenation/status/1353969340861698048?ref_src=twsrc%5Etfw

इस घटना की वीडियो भी आई है। वीडियो में देख सकते हैं कि डीटीसी बस पर भारी भीड़ ने हमला किया हुआ है। उसे गिराकर तोड़ने का प्रयास हो रहा है।

https://twitter.com/ANI/status/1353961936057065473?ref_src=twsrc%5Etfw

हिस्ट्रॉरिक ट्रैक्टर मार्च के ट्विटर से ऐलान हुआ है कि उनका एक जत्था लाल किला की ओर जा रहा है।

https://twitter.com/AAPKA_RK/status/1353957663256633344?ref_src=twsrc%5Etfw

इसी तरह आईटीओ से आई वीडियो में देख सकते हैं कि कैसे हल्ला करते हुए भीड़ नारे लगाते हुए सड़क पार कर रही है और गाने भी साथ-साथ चल रहे हैं। भीड़ की पहुँच से संसद भी ज्यादा दूर नहीं है।

https://twitter.com/rajshekharTOI/status/1353960464116445184?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें कि आज से पहले दिल्ली ने ऐसे नजारे जामिया हिंसा और उत्तर पूर्वी दिल्ली के दंगों के दौरान देखे थे, जब पुलिस को सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा था। उस समय भी डीटीसी की बस को निशाना बनाया गया था और सैंकड़ों की भीड़ ने सड़कों पर आकर उत्पात मचाया था।

आज भी स्थिति यह है कि हालात नियंत्रित करने के लिए पुलिस को आँसू गैस के गोले छोड़ने पड़ रहे हैं। खबर है कि संजय गाँधी ट्रांसपोर्ट नगर पर प्रदर्शनकारी पुलिस के एक वज्र वाहन पर चढ़ गए और वहाँ जम कर तोड़-फोड़ मचाई। ‘किसानों’ द्वारा तलवारें भी भाँजी गईं। साथ ही पुलिस के वाहन को भी क्षतिग्रस्त किया गया।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया