देश के अलग-अलग राज्यों में स्थित मस्जिदों में विदेशी नागरिकों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। बीते दिनों पटना, राँची, दिल्ली और महाराष्ट्र के मस्जिद से मौलवियों के मिलने की खबर आई। अब इस सूची में लखनऊ का नाम भी जुड़ गया। खबर है कि यूपी की राजधानी के अमीनाबाद इलाके में डीएम के छापे के बाद इस खबर का खुलासा हुआ कि वहाँ के मरकजी मस्जिद में 6 विदेशी लोग रह रहे थे। जो किर्गिस्तान और कजाकिस्तान के नागरिक हैं और भारत में एक धार्मिक जलसे में भाग लेने आए थे। सभी के पास वैध वीजा है।
लखनऊ: कैसरबाग की मरकजी मस्जिद में मिले किर्गिस्तान और कजाकिस्तान के नागरिकhttps://t.co/nR71fe3bNb
— News18 Uttar Pradesh (@News18UP) March 31, 2020
जानकारी के अनुसार, खुफिया और एलआईयू की सूचना के बाद पुलिस प्रशासन की टीमों ने मस्जिद में छापा मारा। इस दौरान डीएम के साथ पुलिस कमिश्नर भी थे। पुलिस अधिकारियों ने इन विदेशी नागरिकों के मिलने के बाद इन्हें हिरासत में ले लिया है। इनसे पूछताछ की गई है और अब इनकी मेडिकल जाँच कराई जा रही है। तब तक इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।
#BREAKING: After New Delhi, UP Police conduct searches at the Markaz of Tablighi Jamaat in Lucknow. Markaz has been locked by the local administration. 6 foreigners from Kyrgyzstan who were staying at the Markaz taken for Medical Examination. DM and ACP Kaiserbagh led the raid. pic.twitter.com/gOLwEpSsq3
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 31, 2020
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मड़ियाँव और काकोरी इलाके की मस्जिदों में भी कई विदेशी नागरिकों के रुके होने की खबर है। बताया जा रहा है मड़ियाँव में 17 बांग्लादेशी नागरिकों के रुके होने की सूचना है। जो टूरिस्ट वीजा पर यहाँ आए हैं।
गौरतलब है कि यूपी सरकार इस समय कोरोना को रोकने के लिए सख्ती से काम कर रही है। इसी दिशा में उन्होंने अफसरों को सख्त संदेश देते हुए कहा कि लॉकडाउन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दिल्ली की तबलिगी जमात में शामिल होकर उत्तर प्रदेश आए लोगों की तेजी से तलाश कर उन्हें क्वारंटीन किया जाए। जिससे संक्रमण का खतरा न फैले।
बता दें, दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में विदेशी नागरिकों के शामिल होने का मामला सामने आने के बाद विभिन्न राज्यों की पुलिस सतर्क हो गई है। क्योंकि जमात में शामिल होने आए वे लोग लॉकडाउन के ऐलान के बाद अलग-अलग राज्यों की ओर चले पड़े थे। इसी कड़ी में यूपी पुलिस प्रशासन दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज के आयोजन में शामिल हुए लोगों की तलाश कर रहा हैं चूँकि उन्हें सूचना मिली थी कि तबलीगी जमात में लखनऊ के 20 लोग शामिल हुए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पता चला है कि ये 20 लोग अभी तक लखनऊ नहीं लौटे हैं, ये अभी नई दिल्ली में ही हैं।