मुंबई हवाईअड्डे पर तैनात CISF के 11 जवान निकले कोरोना पॉजिटिव, 142 क्वारन्टाइन में

प्रतीकात्मक तस्वीर

कोरोना संक्रमण से जुड़ी एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। हमारी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा बलों के 11 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के ये जवान मुम्बई के छत्रपति शिवा जी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की सुरक्षा में तैनात थे। याद रहे कि सबसे पहले देश में वुहान कोरोना संक्रमण के पॉजिटिव केसेस उन्हीं में पाए गए थे जो बाहर से आए थे अथवा जो उनके सम्पर्क में आए थे।

https://twitter.com/ANI/status/1246066049436372994?ref_src=twsrc%5Etfw

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते कुछ दिनों में अब तक CISF के 142 जवानों को क्वारन्टाइन किया जा चुका है, इनमें से 4 जवान कल बृहस्पतिवार को कोरोना पॉजिटिव निकले हैं और शेष 7 की रिपोर्ट आज आई है जो कोरोना पॉजिटिव है।

कोरोना के बढ़ते संक्रमण और उसके खिलाफ लड़ाई में फ्रंट पर खड़े डॉक्टर्स, मेडिकल स्टॉफ के लिए प्रधानमंत्री द्वारा घोषित की गई 50 लाख की राशि के बाद आज शुक्रवार को महाराष्ट्र के डिप्टी चीफ मिनिस्टर अजीत पवार ने मुम्बई की एक बैठक के बाद घोषणा की कि यदि ड्यूटी पर रहते हुए किसी पुलिसकर्मी की कोरोना वायरस के कारण मृत्यु हो जाती है तो सरकार उन पुलिसकर्मियों के परिजनों को 50 लाख रुपए की ‘अनुग्रह राशि’ देगी। इसके अलावा इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में फ्रंट पर मौजूद पुलिस, हेल्थ, मेडिकल शिक्षा आदि विभागों को प्राथमिकता पर उनके शेष वेतन का भुगतान किया जाएगा।

वहीं दिल्ली में आज शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस से बातचीत में कोरोना मामलों के संदर्भ में सरकार की तरफ से जानकारी मुहैय्या करवाई। जिसके अनुसार अभी तक पूरे देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2301 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 56 लोगों की इस महामारी के चलते मौत हो चुकी है।

https://twitter.com/ANI/status/1246024517668888577?ref_src=twsrc%5Etfw

स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने यह भी बताया कि बीते दो दिनों में ही अब तक तबलीगी जमात के सदस्यों की वजह से 647 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ चुके हैं जो देश के 14 राज्यों में फैले हुए हैं। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के कारण हुई 12 मौतों में से भी कई तबलीगी जमात से जुड़े हुए हैं।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया