J&K: दुकानदार मेहराजुद्दीन को जिहादियों ने मारी गोली, पुलवामा के त्राल की घटना

सेना और आतंकियों की मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर (प्रतीकात्मक तस्वीर)

जम्मू कश्मीर में जिहादी आतंकवादियों ने एक कपड़े के दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी है। दुकानदार की शिनाख्त मेहराजुद्दीन के रूप में हुई है। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहाँ उन्हें डेड ऑन अराइवल यानी मौके पर ही मृत घोषित कर दिया गया। घटना पाकिस्तान की सीमा के पास स्थित पुलवामा के त्राल सेक्टर की है।

https://twitter.com/KashmirOsint/status/1194582571998314497?ref_src=twsrc%5Etfw

रिपब्लिक की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि मेहराजुद्दीन को गोली पॉइंट-ब्लैंक पर यानी बेहद करीब से मारी गई है। इस घटना के बाद आतंकित लोगों ने इलाके के काम-धंधे, दुकानें आदि बंद कर दिए हैं। उनकी हत्या टाइम्स ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार अपनी दुकान में ही हुई। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि यह हत्या जिहादियों की हड़ताल को अनसुना करने वालों को धमकी के रूप में की गई है।

https://twitter.com/IndiaToday/status/1194568877469908992?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस उनके हत्यारों को ढूँढ़ने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफ़लता हाथ नहीं लगी है।

https://twitter.com/Skinderjourno/status/1194560656353251329?ref_src=twsrc%5Etfw

इस हत्याकांड जैसे ही कई मामलों में जिहादी 5 अगस्त, 2019 को अनुच्छेद 370 को कश्मीर से निरस्त करने के लिए लगाए गए कर्फ्यू के हटने के बाद से इलाके में कामधंधा चालू करने की कोशिश कर रहे लोगों की हत्याएँ कर चुके हैं। वे कभी सेबों की कश्मीर से बाहर ढुलाई करने करने आए ट्रक चालकों की हत्याएँ कर रहे हैं, तो कभी कामगारों और मजदूरों की।

https://twitter.com/Outlookindia/status/1194587171258126336?ref_src=twsrc%5Etfw

अभी कल ही रक्षा विशेषज्ञ अभिजित अय्यर-मित्रा ने ऐसी ही घटनाओं का हवाला देते हुए दावा किया था कि इनके चलते अभिवावक बच्चों को घाटी में स्कूल नहीं भेज रहे हैं और स्कूलों को अख़बार में विज्ञापन देकर उसके ज़रिए पाठ्यक्रम पूरा कराना रहा है।

https://twitter.com/southernnewsjk/status/1194599884919193600?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया