Monday, November 18, 2024
Homeदेश-समाजमुस्लिमों ने दलित का हाथ-पैर बाँध रात भर पीटा, पेशाब पिलाई: शरीर की कई...

मुस्लिमों ने दलित का हाथ-पैर बाँध रात भर पीटा, पेशाब पिलाई: शरीर की कई हड्डियाँ टूटीं, बजरंग दल बोला- मधुबनी के इस गाँव में रहते हैं PFI सदस्य

बजरंग दल के नेता राजीव प्रकाश का कहना है कि जिस गाँव में यह घटना हुई वहाँ कुख्यात PFI के सदस्य रहते हैं। उन लोगों ने मॉब लिंचिंग की है। बजरंग दल ने चेतावनी देेते हुए कहा कि अगर पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ नहीं मिला तो देश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

देश में ‘जय भीम जय मीम’ के नारे लगाकर जिन कहानियों पर पर्दा डालने की कोशिश की जाती है, वो समय-समय पर सामने आ ही जाती है। बिहार के दरभंगा में मुस्लिमों ने एक हिंदू दलित पर चोरी का आरोप लगाकर इतनी पिटाई की कि उसके शरीर की कई हड्डियाँ टूट गईं। इतना ही नहीं, मरणासन्न हालत में जब युवक ने पानी माँगा तो उसे मुस्लिमों ने पेशाब पिला दिया। इसका वीडियो सामने आया है।

मामला मधुबनी का बताया जा रहा है। दरअसल, दरभंगा के केवटी थाना अंतर्गत रजोरा गाँव के रहने वाले राम प्रकाश पासवान 16 अगस्त को अपनी बुआ के यहाँ मधुबनी गए हुए थे। जब वे वापस लौट रहे थे तो मधुबनी के इजरा गाँव के कुछ मुस्लिमों ने उन पर चोरी का आरोप लगाते हुए पकड़ लिया।

इसके बाद पासवान के हाथ-पैर बाँध दिए गए और उन्हें लाठी-डंडे तथा लात-घूँसों से बुरी तरह पीटा गया। इस दलित व्यक्ति को इतना पीटा गया था कि उनकी पसली, रीढ़, कमर और कंधे की हड्डी टूट गई। यहाँ तक कि पिटाई से उसकी किडनी पर भी बुरा असर पड़ा है। राम प्रकाश को दरभंगा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

राम प्रकाश पासवान के बेटे का अभिषेक पासवान का आरोप है कि उनके पिता राम प्रकाश पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें पीटा गया और जब वे पीने के लिए पानी माँगे तो मुस्लिमों ने उन्हें पेशाब पिला दिया। अभिषेक का कहना है कि उनके पिता वेंटिलेटर पर हैं।

ऑपइंडिया को मिली FIR की कॉपी में कहा गया है कि राम प्रकाश की रात भर पिटाई की जाती रही। सुबह जब परिवार को पता चला तो वे लोग उन्हें लाने पहुँचे। उस दौरान पीड़ित की पत्नी पर हमला कर सिर को फोड़ दिया।

परिजनों का कहना है कि परिजनों पर रॉड और पिस्टल से हमला किया गया और जाति-सूचक गालियाँ दी गई। उनसे कहा गया कि 20 लाख रुपए दो नहीं तो पीड़ित का हाथ-पैर काटकर जंगल में फेंक दिया जाएगा। इसके बाद परिजनों ने तत्काल 50 हजार रुपए इकट्ठा कर आरोपितों को दिए। इसके बाद उन लोगों ने पुलिस थाने में जाने पर जान से मारने की धमकी दी।

राम प्रकाश की बेटी पूजा कुमारी का कहना है कि उनके पापा धर्म के काम में जुटे हुए थे, इसलिए वे कई लोगों के निशाने पर थे। पूजा ने कहा कि मुहर्रम के दिन ही उसके पिता को पीटने की योजना बनाई गई थी, लेकिन वे लोग इसमें सफल नहीं हो पाए। इसके बाद घटना वाले दिन आरोपितों ने दरभंगा लौट रहे उसके पिता जी को नाम लेकर रोका और कमरे में बंद करके पूरी रात पिटते रहे।

यह बात भी सामने आई कि पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की, लेकिन SHO इंस्पेक्टर सरवर आलम ने मामले को दबाने की कोशिश की। जब घटना का वीडियो वायरल हुआ, उसके बाद पुलिस अपनी किरकिरी होती देख, कार्रवाई की बात कही। बेंता थाने की पुलिस अस्पताल पहुँचकर पीड़ित का बयान लिया।

दरभंगा के SDPO कृष्णनंदन कुमार ने घटना की पुष्टि की है। उनका कहना है कि घटनास्थल मधुबनी जिला है। इसलिए इस मामले में दरभंगा पुलिस मधुबनी पुलिस की जाँच में हर तरह का सहयोग देगी। पीड़ित पक्ष ने कुछ आरोपितों की पहचान की है। इनमें अकरम, मोहम्मद राजा, मोहम्मद अखरोट सहित सात लोगों के नाम पुलिस को बताया है।

बजरंग दल के नेता राजीव प्रकाश का कहना है कि जिस गाँव में यह घटना हुई वहाँ कुख्यात PFI के सदस्य रहते हैं। उन लोगों ने मॉब लिंचिंग की है। बजरंग दल ने चेतावनी देेते हुए कहा कि अगर पीड़ित व्यक्ति को इंसाफ नहीं मिला तो देश स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

Join OpIndia's official WhatsApp channel

  सहयोग करें  

एनडीटीवी हो या 'द वायर', इन्हें कभी पैसों की कमी नहीं होती। देश-विदेश से क्रांति के नाम पर ख़ूब फ़ंडिग मिलती है इन्हें। इनसे लड़ने के लिए हमारे हाथ मज़बूत करें। जितना बन सके, सहयोग करें

ऑपइंडिया स्टाफ़
ऑपइंडिया स्टाफ़http://www.opindia.in
कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया

संबंधित ख़बरें

ख़ास ख़बरें

मणिपुर में बिहार के लोगों से हफ्ता वसूली, हिंसा के लिए महिला ब्रिगेड: रिपोर्ट से कुकी संगठनों की साजिश उजागर, दंगाइयों को छुड़ाकर भी...

मणिपुर में हिंसा फैलाने के लम्बी चौड़ी साजिश रची गई थी। इसके लिए कुकी आतंकी संगठनों ने महिला ब्रिगेड तैयार की।

404 एकड़ जमीन, बसे हैं 600 हिंदू-ईसाई परिवार: उजाड़ना चाहता है वक्फ बोर्ड, जानिए क्या है केरल का मुनम्बम भूमि विवाद जिसे केंद्रीय मंत्री...

एर्नाकुलम जिले के मुनम्बम के तटीय क्षेत्र में वक्फ भूमि विवाद करीब 404 एकड़ जमीन का है। इस जमीन पर मुख्य रूप से लैटिन कैथोलिक समुदाय के ईसाई और पिछड़े वर्गों के हिंदू परिवार बसे हुए हैं।

प्रचलित ख़बरें

- विज्ञापन -