अब NIA ने सचिन वाजे से जुड़ी मर्सिडीज बरामद की, एंटीलिया मामले में अब तक 8 गाड़ियाँ जब्त

वाजे से जुड़ी एक और गाड़ी बरामद

एंटीलिया बम कांड में नया मोड़ सामने आया है। बताया जा रहा है कि एनआईए (NIA) ने आज मुंबई से एक और लग्जरी कार बरामद की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सफेद रंग की नई मर्सिडीज कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर MH 46 X 3420 है, उसे जब्त कर NIA कार्यालय लाया गया है। इसकी जाँच की जा रही है कि कार का सचिन वाजे और मनसुख हिरेन की मौत के मामले से कोई संबंध है या नहीं।

अब तक एनआईए ने इस केस में आधा दर्जन से अधिक वाहनों को जब्त किया है, जो कथित तौर पर वाजे द्वारा इस्तेमाल किए गए थे। व्हीकल रजिस्ट्रेशन डेटाबेस के अनुसार, कार मर्सिडीज एमएल 250 सीडीआई है, जो पनवेल आरटीओ से रजिस्टर है। इसके मालिक की पहचान गगनप्रीत सिंह बेदी के रूप में हुई है।

https://twitter.com/ABPNews/status/1378171888426315781?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि एजेंसी ने सचिन वाजे की गिरफ्तारी के बाद से 8 कारें बरामद की हैं। 30 मार्च को एनआईए ने नवी मुंबई से सचिन वाजे के नाम रजिस्टर एक महँगी कार मित्सुबिशी आउटलैंडर एसयूवी (स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल) जब्त की थी। इससे पहले एजेंसी ने 6 अन्य विभिन्न वाहनों को भी जब्त किया था, जो कथित तौर पर वाजे द्वारा उपयोग में लाई गई थी।

NIA को मीठी नदी से भी कई अहम सबूत हाथ लगे हैं। नदी से निकाले गए CCTV के 2 DVR जाँच एजेंसी को मिले। गोताखोरों ने नदी से दो CPU और एक ही नंबर की दो नंबर प्लेट निकाली थी। इसके साथ ही नदी से एक प्रिंटर भी निकाला गया था, जिसे कथित तौर पर वाजे के सहयोगी एपीआई (API) रियाज काजी द्वारा सबूत को नष्ट करने के लिए नदी में फेंक दिया गया था।

एआईए इसकी भी जाँच कर रही है कि वाजे ने इतनी कारों और नकली नंबर प्लेटों का इस्तेमाल क्यों किया। वहीं, विजय मधुकर नाडे ने दावा किया है कि उनकी कार 16 नवंबर, 2020 को औरंगाबाद के उद्धवराव पाटिल चौक से चोरी हो गई थी, जिसको लेकर उन्होंने FIR दर्ज कराई थी।

बता दें कि निलंबित पुलिस अधिकारी वाजे ने खुद 25 फरवरी को उद्योगपति मुकेश अंबानी के आवास एंटीलिया के पास पार्क किए गए विस्फोटक से भरे स्कॉर्पियो में धमकी भरा पत्र रखा था। एनआईए ने खुलासा किया कि वाजे पहले स्कॉर्पियो के अंदर धमकी भरा पत्र रखना भूल गया था और बाद में इसे रखने के लिए वापस आया था।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जाँच के दौरान, एनआईए अधिकारियों ने पाया कि वाजे ने एंटीलिया के पास बम से लदे वाहन को पार्क करने से लेकर धमकी भरे पत्र को कार के अंदर रखने तक की पूरी कवायद को खुद से कॉर्डिनेट किया था। एनआईए अधिकारियों ने निष्कर्ष पर पहुँचने के लिए मुलुंड टोल कलेक्शन प्वाइंट से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किया।

25 फरवरी को, मुंबई पुलिस ने बम से लदी स्कॉर्पियो से मुकेश और नीता अंबानी को संबोधित एक पत्र बरामद किया था, जिसमें दावा किया गया था कि यह विस्फोटक सिर्फ एक ’ट्रेलर’ है। गौरतलब है कि NIA द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद वाजे को 15 मार्च को सस्पेंड कर दिया गया था। एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ने उसके निलंबन का आदेश जारी किया था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया