माजिरुल हक रोज करता था लड़की का पीछा, Love-शादी से इनकार पर जी भर मारा… फिर 4 साल के भाई का अपहरण भी

माजिरुल मसुरुद्दीन हक ने शादी का प्रस्ताव ठुकराने पर महिला के 4 साल के भाई का अपहरण किया (प्रतीकात्मक फोटो)

महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शादी का प्रस्ताव ठुकराए जाने से आहत शख्स ने महिला के नाबालिग भाई का कथित तौर पर अपहरण कर लिया। नवी मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार (18 सितंबर) को बताया कि आरोपित की पहचान माजिरुल मसुरुद्दीन हक के रूप में हुई है। उसे घटना को अंजाम देने के 5 घंटे के भीतर ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

अधिकारी ने बताया कि 25 वर्षीय आरोपित माजिरुल मसुरुद्दीन हक और 23 वर्षीय महिला पेंडरागाँव में रहते हैं। माजिरुल हर रोज महिला का पीछा कर उसे प्रेम और शादी का प्रस्ताव देता था।

नवी मुंबई से जोन- I (वाशी) के पुलिस उपायुक्त सुरेश मेंगड़े ने कहा, ‘‘7 जुलाई 2021 को आरोपित तलोजा एमआईडीसी स्थित पीड़िता के ऑफिस गया था और शादी से इनकार करने पर उसको पीटा था। इसके बाद उसने महिला को सबक सिखाने के लिए शुक्रवार (17 सितंबर) को उसके 4 साल के भाई का अपहरण कर लिया।” उन्होंने आगे बताया, ”पुलिस में शिकायत दर्ज होने के 5 घंटे बाद हम भिवंडी से आरोपित को पकड़ने में कामयाब रहे।”

तलोजा पुलिस स्टेशन के सीनियर इंस्पेक्टर काशीनाथ चव्हाण ने कहा, “पुलिस की चार टीमों ने रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया और उसके मोबाइल टावर की लोकेशन पर नजर रखी। 5 घंटे बाद आरोपित माजिरुल मसुरुद्दीन हक को भिवंडी बस डिपो में पकड़ लिया गया और नाबालिग लड़के को परिवार वालों को सौंप दिया गया।”

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया