दिवाली के दिन पटाखे फोड़ने पर अमरेश की मॉब लिंचिंग, ओडिशा से 20 आरोपित फरार

पटाखे फोड़ने पर अमरेश नायक की मॉब लिंचिंग (फाइल फोटो)

ओडिशा से एक चौंकाने वाली ख़बर आई है, जहाँ दिवाली के दिन एक व्यक्ति को सिर्फ़ इसीलिए मार डाला गया क्योंकि उसने पटाखे उड़ाए थे। राजधानी भुवनेश्वर के सुंदरपाड़ा स्थित बीडीए कॉलोनी में अमरेश नायक नामक व्यक्ति की अज्ञात भीड़ ने मॉब लिंचिंग कर दी। अमरेश अपने दोस्तों के साथ रविवार (अक्टूबर 27, 2019) को पटाखे जला रहे थे, तभी कुछ अज्ञात लोग पहुँचे और उन्हें मार डाला। पहले संदिग्ध लोगों ने अमरेश व उनके दोस्तों को पटाखे चलाने से मना किया और बाद में तलवार लेकर उन पर टूट पड़े।

भीड़ में क़रीब 20 सदिग्ध लोग शामिल थे, जिन्होंने पटाखे उड़ाने से मना किया। जवाब में अमरेश व उनके दोस्तों के साथ उनकी कहासुनी हो गई। इसके बाद भीड़ ने अमरेश पर तलवार से वार किया। उन्हें गंभीर रूप से घायल देख दोस्तों ने अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें मृत ही लाया गया है। डॉक्टरों द्वारा उन्हें मृत घोषित करने के बाद इलाक़े में तनाव पसर गया। अब तक सभी आरोपितों की पहचान नहीं हो सकी है।

https://twitter.com/KhushiViews/status/1188721916976091136?ref_src=twsrc%5Etfw

पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है लेकिन आरोपित अभी भी क़ानून की पहुँच से बाहर हैं। अमरेश के दोस्तों ने बताया कि आरोपितों के पास बंदूकें व अन्य खतरनाक हथियार भी थे। उनमें से एक ने अमरेश के दोस्त की कनपट्टी पर बन्दूक रखा और अन्य ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया। दोस्तों ने अमरेश के घर में जाकर इसकी सूचना दी लेकिन तब तक देर हो चुकी है। यह भी पता चला है कि ये दोनों समूह एक-दूसरे के विरोधी थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया