3 चौराहे, 3 मूर्ति… राजस्थान के भरतपुर में बवाल, पत्थरबाजी और आगजनी

भरतपुर के नदबई में मूर्ति लगाने को लेकर बवाल (फोटो साभार- दैनिक भास्कर)

राजस्थान के भरतपुर में महाराजा सूरजमल और डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल मच गया है। बुधवार (12 अप्रैल 2023) की देर रात तक पथराव और आगजनी होती रही। मौके पर पहुँची पुलिस की टीम पर भी पथराव किया गया। प्रदर्शनकारियों को शांत करने के लिए पुलिस ने आँसू गैस के गोले दागे। देर रात तक उपद्रव जारी रहा।

दरअसल, भरतपुर के नदबई में नगरपालिका द्वारा तीन स्थानों पर मूर्तियाँ लगवाई जा रही हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, तय किया गया कि कुम्हेर चौराहे पर महाराजा सूरजमल, बैलारा चौराहे पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और नगर चौराहे पर भगवान परशुराम की मूर्ति लगाई जाएगी।

स्थानीय जाट समुदाय के लोग नगरपालिका के फैसले से खुश नहीं हैं। वे बैलारा चौराहे पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के स्थान पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगाने की माँग कर रहे हैं। इसको लेकर वे हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।

रिपोर्टों के अनुसार, बैलारा चौराहे पर महाराजा सूरजमल की प्रतिमा लगाने की माँग को लेकर जाट समुदाय के लोगों ने स्थानीय विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना के खिलाफ धरना भी दिया। विधायक जोगेंद्र सिंह अवाना ने ही नदबई में मूर्तियाँ लगाने का ऐलान किया था। दरअसल, नदबई का मुख्य चौराहा बैलारा है, ऐसे में यहाँ महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने की माँग जाट समाज कर रहा है।

धरना देने वालों को राजस्थान के पर्यटन मंत्री और महाराजा सूरजमल के भरतपुर राजपरिवार से जुड़े विश्वेंद्र सिंह ने समझा-बुझा कर धरना खत्म करने के लिए मना लिया। खबर है कि मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने बैलारा चौराहे पर बाबा साहब भीमराव अंबेडकर और डेहरा मोड़ चौराहे पर महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगाने का ऐलान किया। इसे लेकर मंत्री की तरफ से एक लेटर भी जारी किया गया।

जाट समुदाय के लोग बैलारा चौक पर ही महाराजा सूरजमल की मूर्ति लगवाना चाहते थे। शाम होते-होते आसपास के जाट समुदाय के लोग बैलारा चौराहे की तरफ बढ़ने लगे। भीड़ को जमा होता देख बैलारा चौराहे पर पुलिस बलों की भी तैनाती कर दी गई।

प्रदर्शनकारियों ने पहले तो सड़कों को जाम कर दिया, उसके बाद सड़कों पर आगजनी शुरू कर दी। पुलिस की गाड़ियों पर पथराव किया गया। हंगामा रात 2.00 बजे तक जारी रहा। पुलिस बल ने आँसू गैस के गोले छोड़ प्रदर्शन कर रहे लोगों को खदेड़ा। गुरुवार (13 अप्रैल) सुबह तक इलाके में तनाव था।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया