सिर पर कट, कलाई-पैर में चोट… ऋषभ पंत के जख्म BCCI ने बताए, बेस्ट ट्रीटमेंट का दिलाया भरोसा: मैदान पर वापसी में लगेगा समय

बीसीसीआई ने ऋषभ पंत को बेस्ट ट्रीटमेंट का दिया भरोसा (फोटो साभार: एबीपी/टीवी 9 भारतवर्ष)

ऋषभ पंत को सर, कलाई, टखने, पैर के अँगूठे में चोटें आई हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। साथ ही उन्हें बेस्ट ट्रीटमेंट दिलाने का भरोसा दिया है। विकेटकीपिंग के दौरान घुटने, टखने और कलाई में काफी मूवमेंट होता है। ऐसे में माना जा रहा है कि क्रिकेट के मैदान में वापसी करने में पंत को समय लग सकता है।

पंत शुक्रवार की सुबह रूड़की जाते समय भीषण सड़क दुर्घटना के शिकार हो गए थे। डिवाइडर से टकराने के बाद उनके कार में आग लग गई थी। वे खुद कार चला रहे ​थे।

बीसीसीआई के मुताबिक ऋषभ पंत के माथे पर दो कट हैं। उनके दाहिने घुटने का लिगामेंट फट गया है। इसके अलावा उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अँगूठे पर भी चोट आई है। बीसीसीआई की तरफ से बताया गया कि पंत की हालत स्थिर है और उन्हें देहरादून मैक्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। आगे के उपचार के लिए एमआरआई स्कैन किया जाएगा।

बयान में आगे कहा गया कि बीसीसीआई पंत के परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों के साथ लगातार संपर्क में है। उनका बढ़िया से बढ़िया इलाज कराया जाएगा। हादसे से उबरने में पूरी तरह से सहायता की जाएगी।

बोर्ड के सचिव जय शाह ने ट्वीट कर कहा है, “मेरी प्रार्थनाएँ ऋषभ पंत के साथ हैं। आशा है कि वे जल्द ही ठीक हो जाएँगे। मैंने उनके परिवार और उनका इलाज कर रहे डॉक्टरों से बात की है। उनकी हालत स्थिर है और कुछ जरूरी जाँच होने हैं। हम उन्हें हर संभव सहायता मुहैया कराएँगे।”

देहरादून के मैक्स अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आशीष याग्निक ने जानकारी दी है कि पंत को कोई गंभीर चोट नहीं लगी है। उन्होंने भी सिर, कमर, घुटने और पैर में चोट की बात कही है। उन्होंने कहा है कि हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, फिजिशियन समेत तमाम डॉक्टरों की टीम उनके उपचार में लगी है। जाँच के बाद अस्पताल की तरफ से उनके स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

इसके पहले पंत का इलाज करने वाले डॉक्टर सुशील नागर ने जानकारी दी है कि उनकी पीठ पर जो जख्म है वह जलने का नहीं है। आग लगते ही पंत ने कार की खिड़की तोड़ दी थी और बाहर कूद गए थे। पीठ के बल सड़क पर गिरने से उनकी चमड़ी छिल गई थी।

फोटो साभार- आजतक

आपको बता दें कि पंत कार से दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे। इस दौरान नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर जलकर राख हो गई।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया