शिवलिंग को मांस-हड्डी से जोड़ा था सपा के MLC लाल बिहारी यादव ने… यूपी पुलिस ने दर्ज की FIR

सपा MLC लाल बिहारी यादव के खिलाफ FIR दर्ज

पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) की टिप्पणी को लेकर पूरे देश में बवाल जारी है। इसी बीच सपा के एमएलसी लाल बिहारी यादव (SP MLC Lal Bihari Yadav) के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। यह FIR कानपुर के रायपुरवा थाने में दर्ज कराई गई है।

बता दें कि कुछ दिनों पहले सपा एमएलसी द्वारा भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी करने का मामला सामने आया था। सपा एमएलसी पर एक इंटरव्यू में भगवान शिव पर अभद्र टिप्पणी (Controversial comment on Lord Shiva) करने का आरोप है। 

अब कानपुर पुलिस ने समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने की रिपोर्ट दर्ज की है। सपा नेता के खिलाफ मुकदमा बीजेपी के सह मीडिया प्रभारी अंकित बाजपेई ने दर्ज कराया है।

पुलिस के मुताबिक सपा एमएलसी लाल बिहारी यादव के खिलाफ कानपुर के रायपुरवा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। बीजेपी नेता ने कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता के बयान से करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है। उन्होंने कहा कि सपा नेता का बयान सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने वाला है।

गौरतलब है कि लाल बिहारी यादव ने पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के वारणसी में ज्ञानवापी विवादित ढाँचे के अंदर मिले शिवलिंग को लेकर विवादित बयान दिया था। जब विवादित ढाँचे के अंदर मिले शिवलिंग को लेकर उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई थी, तो उन्होंने कहा था, “भगवान शंकर आदमी थे या पत्थर? मस्जिद के अंदर मिला पत्थर भगवान शिव की मूर्ति के रूप में होती तो मैं भी मानता कि वह भगवान शिव की मूर्ति है, लेकिन ऐसा नहीं है।” लाल बिहारी के इस बयान पर बीजेपी ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से उनको पार्टी से बाहर निकालने की माँग की थी।

बीजेपी नेता ने अखिलेश यादव पर भी हमला किया है। उन्होंने कहा कि सपा के MLC लाल बिहारी यादव की ‘भगवान शिव’ पर चौंकाने वाली घृणित टिप्पणी को लेकर अखिलेश क्या कहेंगे। उन्होंने अखिलेश से सवाल किया कि क्या वो ऐसे गंदे व्यक्ति को पार्टी से निकालेंगे? बता दें कि लाल बिहारी यादव समाजवादी पार्टी में जौनपुर के जिलाध्यक्ष भी हैं। उन्हें अखिलेश यादव का काफी करीबी माना जाता है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया