‘मैंने हिन्दू धर्म अपना लिया है, पाकिस्तान गई तो वो मार डालेंगे’: पाकिस्तानी महिला ने नेपाल में की थी सचिन से शादी, कोर्ट से जमानत के बाद दोनों रिहा

सीमा और सचिन काठमांडू में 7 दिन एक होटल में रुके थे, अब कहा - हिन्दू बन गई हूँ

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान की सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा की सचिन की प्यार में इतनी पागल हो गई कि वो उसके पास रहने के लिए आ गई, लेकिन ये राज़ खुल गया और पुलिस ने महिला और पुरुष को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि PUBG गेम खेलते-खेलते दोनों में प्यार हुआ था। अब पता चला है कि कोर्ट के आदेश के बाद दोनों को रिहा कर दिया गया है। सीमा अपने 4 बच्चों को लेकर आई है। सीमा कह रही है कि वो सचिन से बहुत प्यार करती है और उसके साथ ही रहना चाहती है।

‘आज तक’ से बातचीत करते हुए पाकिस्तानी महिला ने दावा किया है कि अब उसने हिन्दू धर्म अपना लिया है। साथ ही सचिन से कोर्ट मैरिज करने की बात भी कही है। जबकि पाकिस्तान में सीमा के पहले शौहर ने मोदी सरकार से अपील की है कि वो उसकी बीवी और बच्चों को वापस भिजवाए। इस पर पाकिस्तानी महिला ने कहा कि वो 2019-20 से ही अपने पहले शौहर के संपर्क में नहीं है। उसने कहा कि उसका पहला पति सिर्फ बहाने मार रहा है, अगर वो वापस गई तो वो उसे जान से मार डाला जाएगा।

सीमा ने कहा कि अगर बच्चों को जाना हो तो वो जा सकते हैं, लेकिन उसे पता है कि बच्चे उसे छोड़ कर कहीं नहीं जाएँगे। सचिन ने बताया कि नेपाल में सीमा से उसकी मुलाकात हुई थी और वहीं दोनों ने शादी भी कर ली थी। सचिन का कहना है कि सीमा ने हिन्दू धर्म अपना लिया है और दोनों ने साथ जीने-मरने की कसमें खाई हैं। सीमा सिंध के जैस्माबाद की निवासी है। मार्च 2023 में वो कराची से निकल कर नेपाल के शाहजहाँ पहुँची थी। काठमांडू में दोनों एक साथ 7 दिन होटल में रुके।

सचिन बस से वहाँ गया था। फिर दोनों वापस अपनी-अपनी जगह पर आ गए थे। फिर कराची में एक ट्रेवल एजेंट ने सीमा को नेपाल के जरिए भारत में घुसने का सुझाव दिया। फिर वो नेपाल के रास्ते दिल्ली पहुँच गई। नकली पासपोर्ट बनाने के लिए पैसे जुटाने के लिए उसने अपनी जमीन तक बेच डाली। 13 मई को वो ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा पहुँच गई। देश न छोड़ने और पता न बदलने की शर्त पर सचिन-सीमा को जमानत मिली है। महिला के पास से कुछ फर्जी आधार कार्ड्स भी मिले थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया