ज़ाकिर नाइक का फॉलोवर निकला ट्रेन में आग लगाने वाला शाहरुख़, देखते रहता था भड़काऊ वीडियो: पुलिस ने बताया – वो बेहद कट्टर, UAPA के तहत होगी कार्रवाई

जाकिर नाइक का फॉलोअर निकला ट्रेन में आग लगाने वाला शाहरुख सैफी (फोटो साभार: IndiaToday)

केरल के कोझिकोड में हुए ट्रेन अग्नि कांड के आरोपित को लेकर पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने कहा है कि आरोपित शाहरुख सैफी बेहद कट्टरपंथी है। यही नहीं, वह इस्लामी कट्टरपंथी जाकिर नाइक का फॉलोअर भी है। पुलिस ने उसके खिलाफ UAPA के तहत मामला दर्ज किया।

दरअसल, कोझिकोड ट्रेन अग्निकांड मामले की जाँच के लिए स्पेशल टीम गठित की गई है। इस टीम के प्रमुख और एडीजीपी एमआर अजीत कुमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा है कि जाँच में यह साफतौर पर सामने आया है कि शाहरुख ने ही ट्रेन में आग लगाई थी। इसलिए उसके खिलाफ ‘गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA)’ की धारा 16 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने आगे कहा है कि शाहरुख सैफी एक कट्टरपंथी व्यक्ति है। वह जाकिर नाइक और इसरा अहमद जैसे कट्टरपंथियों के वीडियो देखता था। उसने अपराध करने की ठान ली थी। इसके लिए ही वह केरल गया था। आगजनी को अंजाम देने के लिए शाहरुख ने पूरी तरह से प्लानिंग की थी। फिलहाल पुलिस इस बात की भी जाँच कर रही है कि ट्रेन में आगजनी करने के लिए उसने किसी स्थानीय व्यक्ति की सहायता ली थी या नहीं।

एडीजीपी कुमार ने आगे कहा है कि शाहरुख सैफी दिल्ली से केरल आया था। इसके अलावा वह महाराष्ट्र के रत्नागिरी भी गया था। इस बारे में पुलिस पूरी जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है। शाहरुख के चरमपंथी संगठनों से संबंध को लेकर भी जाँच की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले पुलिस ने शाहरुख सैफी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। इसके अलावा उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 326A, 436, 438 तथा भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 151 के तहत मामला दर्ज किया था। लेकिन, अब यूएपीए के तहत मामला दर्ज होने के बाद कहा जा रहा है कि उसे आजीवन कारावास तक की सज़ा हो सकती है।

क्या है मामला

रविवार (2 अप्रैल 2023) की रात करीब 9 बजकर 45 मिनट पर अलप्पुझा-कन्नूर एग्जीक्यूटिव एक्सप्रेस ट्रेन कोझिकोड शहर को क्रॉस कर कोरापुझा रेलवे पुल पर पहुँची थी। इसी दौरान दो लोगों के बीच ट्रेन में चढ़ने को लेकर विवाद हो गया। तभी आरोपित शाहरुख सैफी ने अन्य यात्रियों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। इसके चलते यात्रियों ने चेन पुलिंग करते हुए ट्रेन को रोका। ट्रेन के रुकते ही आरोपित मौके से फरार हो गया।

बाद में यात्रियों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इस घटना में एक बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। वहीं 8 लोग घायल हुए थे।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया