‘जो ना बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान’ के गायक वरुण बहार को पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रतीकात्मक तस्वीर

‘जो ना बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान’ गाने को लेकर मचे बवाल के बीच इसके गायक वरुण बहार को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने वरुण को शुक्रवार (जुलाई 26, 2019) को उत्तर प्रदेश के गोण्डा जिले से गिरफ्तार किया है। इस गाने के जरिए वरुण का कहना था कि जो इंसान जय श्री राम का नाम नहीं ले सकता, उसे कब्रिस्तान भेज देना चाहिए। पुलिस ने बताया कि वरुण बहार को सोशल मीडिया पर अश्लील और भड़काऊ गाने अपलोड करने के आरोप में मनकापुर के बंदराह गाँव से 3 बजे गिरफ्तार किया गया।

खबर के मुताबिक, वरुण के खिलाफ कई और उत्तेजक और उकसाने वाले गानों के लिए एफआईआर दर्ज की गईं हैं। वहीं, जय श्री राम वाले इस विवादित गाने से सोशल मीडिया पर तूफान लाने वाले सिंगर वरुण बहार का कहना है कि राम उनके खून में हैं। वह मरते दम तक जय श्रीराम बोलते रहेंगे। उन्हें अंदाजा नहीं था कि गाने के इस कदर वायरल होने से मामला तूल पकड़ लेगा और उन्हें देश-विदेश से धमकियाँ मिलने लगेंगी। इस कारण उन्हें वीडियो में दर्ज अपने दोनों मोबाइल नंबर पिछले तीन दिनों से बंद करने पड़े।

https://twitter.com/PJkanojia/status/1153686486463549440?ref_src=twsrc%5Etfw

गौरतलब है कि, वरुण बहार के गाने को ट्विटर यूजर प्रशांत कनौजिया ने ट्वीट करते हुए सिंगर को डिजिटल टेररिस्ट बताया था। सीएम योगी पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले प्रशांत कनौजिया ने ट्वीट में लिखा था, “भारत एकमात्र देश है जहाँ आतंकवादी अपना म्यूजिक वीडियो बनाते हैं और यूट्यूब पर चलाते हैं। इस मामले में तालिबान और आईएसआईएस भी इस तकनीक तक नहीं पहुँच पाए हैं। डिजिटल इंडिया के साथ डिजिटल आतंकवाद…”। वीडियो के वायरल होने के बाद कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति व्यक्त की थी, तो वहीं कुछ लोगों को इस गाने में कोई बुराई नज़र नहीं आई थी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया