यूनुस के लिए सरिता से सईदा बनी हिन्दू लड़की… 2 साल बाद मौत: परिवार ने जताई हत्या की आशंका, हिंदू संगठनों का विरोध; पुलिस ने आरोप नकारे

उत्तर प्रदेश के सीतापुर में यूनुस के लिए सरिता से सईदा बनी लड़की की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक युवती की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है। बताया जा रहा है कि हिन्दू परिवार में जन्मी युवती ने 2 साल पहले यूनुस नाम के व्यक्ति से निकाह कर लिया था। निकाह के बाद वो सरिता से सईदा बन गई थी। मृतका के पिता ने अपनी बेटी की यूनुस के परिवार द्वारा हत्या की आशंका जताते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। हिन्दू संगठनों ने भी इस घटना को लव जिहाद का नाम दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़िता की मौत दिमागी बुखार के चलते हुई है।

पीड़िता के पिता के मुताबिक आरोपित 2 साल पहले उनकी बेटी को कुछ खिला-पिता कर अपने साथ ले गया था। तब से मृतका यूनुस के परिवार में ही रहती थी। एक वीडियो जारी करते हुए लड़की के पिता ने न्याय की माँग की है। पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़ित परिजनों ने यह भी बताया है कि आरोपित यूनुस के पास उनकी बेटी का आपत्तिजनक वीडियो था जिसके आधार पर उसने पीड़िता को ब्लैकमेल किया था। शिकायत में यूनुस द्वारा लड़की के गर्भपात का भी आरोप लगाया गया है। यूनुस के साथ उसके अब्बा सद्दीक और गुफरान के बेटे खालिक को भी प्रार्थना पत्र में नामजद किया गया है। ऑपइंडिया के पास शिकायत कॉपी मौजूद है।

घटना मछरेहटा थानाक्षेत्र की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़िता को शुक्रवार (2 दिसम्बर 2022) को दिमागी बुखार बता कर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। अगले दिन शनिवार (3 दिसंबर 2022) को पीड़िता ने दम तोड़ दिया। इस घटना के बाद हिन्दू संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया। सीतापुर के ही बड़ी संगत के महंत बजरंग मुनि ने स्थानीय SHO को कटघरे में खड़ा करते हुए एक मुस्लिम कांस्टेबल भेज कर आरोपितों की मदद करने का आरोप लगाया है।

सीतापुर पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पीड़िता की मौत की वजह दिमागी बुखार होना आया है। मृतका का अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। फिलहाल इस मामले में कोई FIR या गिरफ्तारी नहीं की गई है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया