कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा में उमड़ा उदयपुर, आनाकानी के बाद पुलिस ने दी श्मशान घाट ले जाने की इजाजत: शरीर पर 26 घाव के निशान, 10 तो गर्दन पर ही

कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ (फोटो साभार: ANI)

कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार उदयपुर के अशोक नगर श्मशान घाट में होगा। उनकी अंतिम यात्रा में बुधवार (29 जून 2022) को जन सैलाब उमड़ पड़ा। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में में उनके शरीर पर घाव के 26 निशाने मिलने की बात कही गई है। इनमें से करीब 10 उनके गर्दन पर मिले।

इससे पहले खबर आई थी कि पुलिस और परिजनों के बीच अंतिम संस्कार को लेकर विवाद की खबरें सामने आई थी। रिपोर्ट में कहा गया था कि पुलिस चाहती है कि कन्हैया लाल का अंतिम संस्कार उनके घर के पास ही हो, जबकि परिजन अशोक नगर श्मशान घाट में अंतिम संस्कार चाहते थे। शुरुआती आनाकानी के बाद पुलिस इसके लिए तैयार हो गई और शव परिजनों को सौंप दिया।

इसके बाद कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा निकली तो लोगों को हुजूम उमड़ पड़ा। पुलिस के भारी बंदोबस्त के बीच कन्हैया लाल की अंतिम यात्रा निकाली गई। लोगों ने ‘कन्हैया लाल अमर रहे’ के नारे लगाए। इस दौरान कन्हैया की माँ और पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल था। पत्नी यशोदा का कहना है कि उन्होंने पुलिस से शिकायत की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी शिकायत नहीं सुनी। उन्होंने कहा, “आरोपितों को फाँसी दो, आज उसने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा।”

गौरतलब है कि 28 जून को मोहम्मद रियाज और गौस मोहम्मद कपड़ा सिलवाने के बहाने से कन्हैया लाल की दुकान में घुसे थे और उनका गला काट डाला था। इसके बाद से उदयपुर में तनाव की स्थिति है। चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स तैनात है। एनआईए और एसआईटी की टीम भी जाँच के लिए पहुँच चुकी है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया