UP: तबलीगी जमात के 34 सदस्यों पर FIR, 211 विदेशियों के पासपोर्ट किए गए जब्त

जमात के कार्यक्रम में शामिल लोगों से जॉंच के लिए आगे आने की अपील (प्रतीकात्मक तस्वीर)

कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण के बीच नियमों और निर्देशों का उल्लंघन कर मस्जिदों में छिपे विदेशियों के ख़िलाफ़ योगी सरकार सख्त रुख अख्तियार कर रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक, यूपी के विभिन्न मस्जिदों में छिपे 287 विदेशियों में से 211 के पासपोर्ट जब्त कर लिए गए हैं। साथ ही इनके ख़िलाफ़ 34 मुकदमे दर्ज हुए है। अन्य जमातियों के ख़िलाफ़ भी बड़ी संख्या में महामारी अधिनियम के तहत मुकदमे दर्ज किए गए हैं। केवल मेरठ और आसपास के जिलों की बात करें तो 450 लोगों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। बता दें कि तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल होने वाले 2058 लोग बिजनौर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर और बागपत से पकड़े गए हैं।

राज्य के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी (गृह) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया है कि विदेश से आए लोगों के वीजा की निरंतर समीक्षा हो रही है। तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए अन्य लोगों को भी चिह्नित किया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए जमात के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों को खुद आगे आना चाहिए। साथ ही आम लोगों से भी इनके बारे पुलिस-प्रशासन को सूचना देने की अपील की है।

https://twitter.com/OpIndia_com/status/1245989413714382849?ref_src=twsrc%5Etfw

प्रयागराज में थाइलैंड के 9 नागरिकों समेत 10 लोगों के खिलाफ शहर के करेली थाने में गुरुवार देर रात रिपोर्ट दर्ज की गई है। शरण देने के आरोप में मस्जिद के मौलाना के खिलाफ भी मुकदमा दायर किया गया है। एसपी सिटी बृजेश श्रीवास्तव का कहना है कि इन लोगों पासपोर्ट भी जब्त किया जाएगा।

उल्लेखनी है कि तबलीगी जमात के सदस्यों द्वारा अस्पताल में मनमानी करने के कई मामले सामने आए हैं। लेकिन, गाजियाबाद के एमएमजी हॉस्पिटल में तो इन्होंने हद ही कर दी। नर्स के सामने नंगा होने और बीड़ी-सिगरेट की डिमांड करने को लेकर जमात के 6 लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। इन्हें एमएमजी अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड से राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में भी शिफ्ट कर दिया गया है। अब इनके खिलाफ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सख्त रुख अपनाया है।

नर्सों के साथ दुर्व्यवहार पर योगी आदित्यनाथ ने कहा, “ये ना कानून को मानेंगे, ना व्यवस्था को मानेंगे। ये मानवता के दुश्मन हैं। इन्होंने महिला स्वास्थ्यकर्मियों के साथ जो किया है वो जघन्य अपराध है। इन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) लगाया जा रहा है। हम इन्हें छोड़ेंगे नहीं।”

https://twitter.com/AHindinews/status/1245988750808608768?ref_src=twsrc%5Etfw
ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया