नोएडा में अवैध मजारों को हटाने को लेकर VHP की चेतावनी: कहा- कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे राज्यव्यापी आंदोलन

नोएडा में बढ़ते मजार को लेकर विरोध (फोटो साभार: हिंदुस्तान)

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) से सटे उत्तर प्रदेश के नोएडा (Noida, UP) में मजारों की बढ़ती संख्या को लेकर विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने प्रशासन को चेतावनी दी है। विहिप ने कहा कि शहर में कुकुरमुत्तों की तरह जगह-जगह उग आए अवैध मजारों पर अगर प्रशासन तुरंत कार्रवाई नहीं करता है तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। विहिप ने इन मजारों को तुरंत हटाने की अपील की है।

इस संबंध में संगठन ने शनिवार (30 अप्रैल 2022) को गौतमबुद्ध नगर के जिलाधिकारी और नोएडा प्राधिकरण को ज्ञापन भी सौंपा। विहिप के प्रांत मंत्री डॉ. राजकमल गुप्ता ने कहा कि इन मजारों के कारण सुरक्षा की समस्या खड़ी हो गई है। उन्होंने कहा कि अगर जल्दी कार्रवाई नहीं हुई तो राज्यव्यापी आंदोलन किया जाएगा।

गुप्ता ने इशारों-इशारों में कहा कि ऐसे तत्वों को पुलिस का संरक्षण मिला हुआ है। यही कारण है कि इनकी संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुप्ता ने आरोप लगाया कि मजारों के संबंध में जब वे नोएडा प्राधिकरण और जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर लौट रहे थे, उसी दौरान सेक्टर-39 के थाने के बाहर कुछ लोगों द्वारा विहिप और बजरंग दल कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमले करने का प्रयास किया गया। उन्होंने कहा कि ये सभी लोग सादा वर्दी में थे। गुप्ता ने कहा कि इन लोगों को पुलिस ने बाद में अपना कर्मचारी बताया।

विहिप नेता ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को झूठे मामले में फँसाने का प्रयास भी किया है। उन्होंने कहा कि थाने के सामने कार्यकर्ताओं की छाती पर रिवॉल्वर तानकर जान से मारने की सरेआम धमकी देने वाले और झूठे मुकदमे में फँसाने वाले पुलिसकर्मी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे अविलंब गिरफ्तार किया जाना चाहिए और उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए।

गुप्ता ने माँग की कि विहिप और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर दायर किए गए मुकदमे को वापस लिया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी माँगें नहीं मानी गई तो राज्यव्यापी आंदोलन की जाएगी।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया