बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और उनकी अभिनेत्री पत्नी कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) को ऑनलाइन धमकी देने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीडिया रिपोर्टों में आरोपित की पहचान मनविंदर सिंह के तौर पर बताई गई है। कहा गया है कि मनविंदर स्ट्रगलिंग एक्टर है और कैटरीना के लिए एकतरफा प्यार में पागल है।
जान से मारने की धमकी मिलने के बाद विक्की कौशल ने मुंबई के संताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी। कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपित की पकड़ लिया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 506(2), 354(D) और आईटी एक्ट के सेक्शन 67 के तहत मामला दर्ज किया था।
#UPDATE | Man, accused of threatening Katrina Kaif and Vicky Kaushal through social media, arrested by Police: Mumbai Police
— ANI (@ANI) July 25, 2022
बॉलीवुड कपल को इंस्टाग्राम के जरिए धमकी दी गई थी। विक्की कौशल के अनुसार आरोपित उनकी पत्नी यानी कैटरीना कैफ को काफी समय से स्टॉक कर रहा था। उन्होंने समझाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं माना। उन्हें धमकियाँ देने लगा।
लखनऊ के रहने वाले मनविंदर ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम King Aditya Rajput🇮🇳VVIP लिख रखा है। कैटरीना को अपनी वाइफ और गर्लफ्रेंड बताया है। कैटरीना के साथ मॉर्फ्ड फोटो लगा रखी है। कैटरीना की शादी की फोटो को एडिट करते हुए विक्की कौशल की जगह अपना चेहरा लगा रखा है। इतना ही नहीं कैप्शन में कैटरीना कैफ की आईडी को टैग कर एक्ट्रेस संग अपनी शादी की बात कही है।
गौरतलब है कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने पिछले साल 9 दिसंबर को शादी की थी। हाल ही में यह जोड़ा करीबी दोस्तों के साथ मालदीव गया था। यहाँ 16 जुलाई को कैटरीना ने अपना 39वाँ जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। दोनों सितारों की वहाँ से कई तस्वीरें भी सामने आई थी।
इससे पहले हाल ही में अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) और उनके अब्बा सलीम खान को एक पत्र के ज़रिए जान से मारने की धमकी मिली थी। इस मामले में सलमान खान की ओर से पुलिस में शिकायत दी गई थी। बीते दिनों सलमान खुद मुंबई के पुलिस कमिश्नर से मिले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने गन लाइसेंस के लिए आवेदन भी किया है।
इसी तरह पिछले साल बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत को जान से मारने की धमकी मिली थी। उन्होंने उस समय किसानों के प्रदर्शन को लेकर कुछ पोस्ट किए थे। इसके उन्हें धमकी मिली थी जिसकी शिकायत उन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस से की थी।