स्कूल में छात्राओं को टीचर ने करवाई नमाज पढ़ने की प्रैक्टिस, पुरानी Video वायरल: पुलिस कर रही जाँच, प्रिंसिपल ने कहा- ये नाटक की रिहर्सल थी

बागपत के स्कूल में छात्राओं को नमाज की प्रैक्टिस करवाने का वीडियो वायरल (चित्र साभार- @jaikumarHJM)

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक क्लास के अंदर कुछ छात्राओं को नमाज़ पढ़ने की मुद्रा में देखा जा सकता है। वीडियो में एक टीचर भी दिखाई दे रहीं हैं, जिनके आगे ये सब चल रहा है।

हिन्दू संगठनों ने इस वीडियो पर कार्रवाई की माँग की है। स्कूल द्वारा जारी बयान में इसे पिछले साल अक्टूबर महीने में एक नाटक की प्रैक्टिस का हिस्सा बताया। फ़िलहाल जाँच के आधार पर बागपत पुलिस ने ट्वीट किया है कि स्कूल में नमाज कराए जाने की बात सत्य नहीं है बल्कि यह एक नाटक के मंचन का हिस्सा था, इसे ही किसी ने रिकॉर्डिंग कर वायरल कर दिया।

जानकारी के मुताबिक वायरल हो रहा वीडियो बागपत के थानाक्षेत्र छपरौली में आने वाले होशियारी देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज राठैड़ा का है। इसे सबसे पहले एक हिन्दू संगठन के प्रदेश स्तर के पदाधिकारी ने एक व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर किया। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया गया। कुछ ही समय में सोशल मीडिया पर यह वीडियो शेयर कर के कार्रवाई की माँग की जाने लगी। 33 सेकेंड के इस वीडियो में एक टीचर चेयर पर बैठी हैं। सामने स्कूल की ड्रेस में कुछ छात्राएँ मौजूद हैं जो टीचर के डायरेक्शन पर सामूहिक तौर पर नमाज़ की प्रैक्टिस करती दिख रहीं हैं। इस वीडियो को किसी ने चुपके से पीछे से बनाया है।

वीडियो में टीचर छात्राओं को बाकायदा नमाज़ के तौर-तरीके भी सिखाती सुनाई दे रहीं हैं। शनिवार (27 मई 2023) को बागपत पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लिया और जाँच के लिए थाना प्रभारी छपरौली को निर्देश दिया। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वीडियो के वायरल होने पर स्कूल के प्रिंसिपल का बयान सामने आया है। प्रिंसिपल मुनेश चौधरी ने यह वीडियो अक्टूबर 2022 का बताया है। उन्होंने कहा कि तब स्कूल में होने वाले एक नाटक की सीन का ये रिहर्सल था। हालाँकि उन्होंने जानकारी दी कि बाद में इस हिस्से को नाटक से हटा दिया गया था।

चित्र साभार – बागपत पुलिस

हालाँकि बागपत पुलिस ने अख़बार की यह कटिंग शेयर कर के बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर लिया है।

ऑपइंडिया स्टाफ़: कार्यालय संवाददाता, ऑपइंडिया