उत्तर प्रदेश में शुक्रवार (10 जून 2022) को जुमे की नमाज़ के बाद कई जिलों में प्रदर्शन की आड़ में हिंसा और पत्थरबाजी की गई। सहारनपुर, फिरोजाबाद, मुरादाबाद और अम्बेडकनरनगर जिलों में हालत को समय रहते सख्ती से काबू कर लिया गया, वहीं प्रयागराज में दंगाइयों ने भारी उपद्रव किया। हिंसक घटनाओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अब तक विभिन्न जिलों से 227 उपद्रवी गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
यूपी पुलिस ने अलग-अलग शहरों में हुई हिंसा के मामले में अब तक 227 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. प्रयागराज में सबसे ज्यादा 70 गिरफ्तारियां हुई हैं. यूपी पुलिस ने सहारनपुर में 48, हाथरस में 50, मुरादाबाद में 25, फिरोजाबाद में 8 लोगों की गिरफ्तारी की है. #ATCard #Violence #UP pic.twitter.com/mD3GpFFyh9
— AajTak (@aajtak) June 11, 2022
रिपोर्ट्स के मुताबिक सबसे अधिक 70 गिरफ्तारियाँ गिरफ्तारी प्रयागराज में हुई है। हाथरस में 50, अंबेडकरनगर से 28, मुरादाबाद में 25, सहारनपुर में 48 और फिरोजाबाद में 8 की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस CCTV फुटेज और इलेक्ट्रानिक्स सबूतों के आधार पर धर-पकड़ में लगी हुई है। ADG लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार के मुताबिक उपद्रवियों पर गैंगस्टर एक्ट लगाया जाएगा। हिंसा में हुए नुकसान की वसूली भी दंगाइयों से की जाएगी।
UP पुलिस विभिन्न हैंडलों से अफवाह न उड़ाने और उस पर विश्वास न करने की भी अपील की है।
#UPPViralFactCheck #खण्डन फिरोजाबाद पुलिस इस घटना का पूर्णतः खण्डन करती है । जनपद में पूर्णतः अमन, चैन, शांति रही है । पुलिस फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात है । इस तरह की भ्रामक पोस्ट करने पर आपके विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
— Firozabad Police (@firozabadpolice) June 11, 2022
मुख्यमंत्री के आदेश पर गृह विभाग ने सभी जिलों से हालात पर रिपोर्ट तलब की है। योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अराजकता किसी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। UP के गृह विभाग ने युवाओं को सड़कों पर बेवजह घूमने से मना किया है।
अराजकता बर्दाश्त नहीं, उपद्रवियों से सख्ती से निपटें: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी महाराज pic.twitter.com/yoESKfX2I0
— Yogi Adityanath Office (@myogioffice) June 11, 2022
जानकारी के मुताबिक हिंसा से सबसे अधिक प्रभवित प्रयागराज रहा। यहाँ पथराव में ADG का गनर घायल हो गया। खुद जिलाधिकारी को चोटें आईं। हिंसा मुस्लिम बहुल कहे जाने वाले करेली क्षेत्र में हुई। यहाँ PAC का ट्रक जला दिया गया। यहाँ पथराव के लिए नाबालिग लड़कों को आगे किया गया था। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही थी कि छतों से पत्थरबाजी शुरू हो गई थी।
वहीं UP के अम्बेडकरनगर जिले में अलीगंज थानाक्षेत्र की तलवापार मस्जिद के आगे पुलिस पर पथराव हुआ। पथराव के बाद पत्थरबाज भाग निकले। अम्बेडकरनगर के एडिशनल SP के मुताबिक पथराव के लिए नवयुवकों को आगे किया गया था। यहाँ पुलिस द्वारा AIMIM के जिलाध्यक्ष को हिरासत में लेने की खबर है।
इसके साथ सहारनपुर, फ़िरोज़ाबाद, मुरादाबाद और हाथरस में प्रदर्शन के लिए जमा हो रहे प्रदर्शनकारियों को किसी हंगामे से पहले ही पुलिस ने बल प्रयोग कर तितर-बितर कर दिया।
.@akashtomarips #UPPolice #UPPFactCheck#UPPViralCheck pic.twitter.com/AQ978mlDxW
— Saharanpur Police (@saharanpurpol) June 10, 2022